डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर्स: वत्सल और हंसिनी ने किया उलटफेर, टॉप सीड को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह


वडोदरा, 2 जनवरी (आईएएनएस)। डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर्स 2026 में शुक्रवार को वत्सल डुकलान और हंसिनी मथन ने बड़ा उलटफेर करते हुए क्रमशः लड़कों के अंडर 17 और लड़कियों के अंडर 17 के टॉप सीड को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

सामा इंडोर स्टेडियम में वत्सल डुकलान ने लड़कों के सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में टॉप सीड ऋत्विक गुप्ता को 4-11, 11-5, 11-7, 18-16 से शिकस्त दी, जबकि लड़कियों के सिंगल्स राउंड ऑफ 16 में हंसिनी मथन ने 1-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन दिव्यांशी भौमिक को 5-11, 11-9, 9-11, 11-7, 11-4 से मात दी।

लड़कों के अंडर 17 सिंगल्स में दूसरे सीड आदित्य दास भी दूसरे राउंड में सोहम मुखर्जी से हारकर बाहर हो गए, जिन्होंने फिर राउंड ऑफ 16 में ऋषिकेश जगताप को 8-11, 11-5, 11-9, 10-12, 11-7 से हराया।

वेद पंचाल को प्री-क्वार्टर फाइनल में साहिल रावत के खिलाफ 3-11, 4-11, 3-11 से हार का सामना करना पड़ा।

भारत में डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर का दूसरा एडिशन शुक्रवार को अंडर-13 और अंडर-17 लड़कों और लड़कियों की सिंगल्स प्रतियोगिताओं के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद अंडर-11, अंडर-15 और अंडर-19 प्रतियोगिताएं होंगी।

लड़कियों के अंडर-17 सेक्शन में जापान की दूसरी सीड मिकू मात्सुशिमा और भारत की सिंड्रेला दास ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। राउंड ऑफ 16 में मात्सुशिमा ने भारत की सुकृति शर्मा को 11-7, 11-2, 11-6 से मात दी, जबकि सिंड्रेला ने इंदिरा सेन को 11-6, 11-6, 9-11, 11-6 से हराया।

नैशा रेवास्कर और तनिष्का कालभैरव ने भी अंतिम आठ में जगह बना ली है। नैशा ने आरोही रॉय को 11-5, 11-3, 11-7 से हराया, जबकि तनिष्का ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अंकोलिका चक्रवर्ती को 5-11, 11-8, 11-9, 12-10 से मात दी। अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों एक-दूसरे का सामना करेंगी।

इससे पहले, डिफेंडिंग चैंपियन दिव्यांशी भौमिक, सिंड्रेला दास, जापान की मिकू मात्सुशिमा और उभरती हुई स्टार तनिष्का कालभैरव ने शुक्रवार को ग्रुप स्टेज में आसान जीत के साथ अपने अंडर-17 गर्ल्स सिंगल्स कैंपेन की बेहतरीन शुरुआत की।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button