डब्ल्यूटीटी चैंपियनशिप इंचियोन : सुन यिंग्शा और लियांग चिंगखुन ने चैंपियनशिप जीती

डब्ल्यूटीटी चैंपियनशिप इंचियोन : सुन यिंग्शा और लियांग चिंगखुन ने चैंपियनशिप जीती

बीजिंग, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। विश्व टेबल टेनिस प्रोफेशनल लीग (डब्ल्यूटीटी) इंचियोन चैंपियनशिप 2024 की शुरुआत 31 मार्च को हुई, जिसमें पुरुष और महिला दोनों एकल खिताबों के लिए गहन प्रतिस्पर्धाएं हुईं। सुन यिंग्शा महिला एकल वर्ग में विजयी हुईं, जबकि लियांग चिंगखुन ने पुरुष एकल चैंपियनशिप जीती।

चीनी एथलीट वांग मान्यु के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में, सुन यिंग्शा ने 11:7, 11:5, 11:4 और 11:4 के अंक के साथ लगातार चार जीत हासिल की। मैच के बाद, सुन यिंग्शा ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लक्ष्य के साथ आगामी मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया।

पुरुषों की ओर से, लियांग चिंगखुन ने एक कड़े फाइनल में वैश्विक स्तर पर 8वें स्थान पर मौजूद ब्राजील के काल्डेरानो का सामना किया। लियांग चिंगखुन ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए 5 में से 4 गेम जीतकर चैंपियनशिप का खिताब सुरक्षित कर लिया।

लियांग चिंगखुन ने बताया कि पिछले मैच में चीनी एथलीट मालोंग को हराने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने अपने समग्र अंतिम प्रदर्शन से संतुष्ट महसूस किया और इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

E-Magazine