डब्ल्यूपीएल 2025 : दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को सात विकेट से हराया
वडोदरा, 20 फरवरी (आईएएनएस)। डब्ल्यूपीएल 2025 के छठे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोटांबी स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स को सात विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान मेग लैनिंग ने शानदार 69 रनों की पारी खेली। टीम के लिए एनाबेल सदरलैंड 41 रन जोड़े।
किरण नवगिरे के 24 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक, श्वेता सेहरावत के 33 गेंदों पर 37 रन और चिनेल हेनरी के 15 गेंदों पर नाबाद 33 रनों की बदौलत यूपी वॉरियर्स ने सात विकेट पर 166 रन बनाए।
167 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने 49 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 69 रन बनाए।
टीम के लिए मेग लैनिंग के बाद एनाबेल और मारिजैन कप्प ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। डीसी ने एक गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। यूपीडब्ल्यू के खराब फील्डिंग प्रदर्शन ने भी डीसी को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने में मदद की। तीन मैच में दो जीत के साथ डीसी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसी की शुरुआत शेफाली वर्मा ने क्रांति गौड़ के पहले ओवर में चौका और छक्का लगाकर की। दूसरे छोर से मेग ने सोफी एक्लेस्टोन की गेंद पर दो चौके जड़े, उसके बाद उन्होंने और शेफाली ने राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर एक-एक चौका जड़ा।
मेग ने चिनेल हेनरी की गेंद पर दो आसान चौके लगाकर पारी को तेजी से बढ़ाया। डीसी ने पावर प्ले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 रन बिना कोई विकेट गंवाए बना लिए।
लेकिन इसके कुछ ही देर बाद, शेफाली ने दीप्ति की गेंद पर डीप मिडविकेट पर एक स्लॉग मारा और 16 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने सोफी की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर स्वीप शॉट खेला और शून्य पर आउट हो गईं।
मेग ने हालांकि पारी को संभाल कर रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन ग्रेस हैरिस की गेंद को फ्लिक करने के प्रयास में वह आउट हो गईं। हालांकि एनाबेल और मारिजैन कप्प ने लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को संभाले रखा। डीसी को अभी भी अंतिम 18 गेंदों पर 32 रन की आवश्यकता थी। लेकिन, टीम ने एक गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर:
यूपी वॉरियर्स 166/7 (किरण नवगिरे 51, श्वेता सेहरावत 37; एनाबेल सदरलैंड 2-26, मिन्नू मणि 1-16)
दिल्ली कैपिटल्स 19.5 ओवर में 167/3 (मेग लैनिंग 69, एनाबेल सदरलैंड 41 नाबाद; ग्रेस हैरिस 1-11, दीप्ति शर्मा 1-27)
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे