WPL: आज होगा खिताबी मुकाबला

नई दिल्ली. महिला प्रीमियर लीग 2023 का सफर अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। रविवार को लीग को अपना पहला चौंपियन मिल जाएगा। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस खिताब के लिए आमने-सामने होंगी। इन दोनों ही टीमों ने लीग राउंड में 8 में से 6-6 मैच जीते थे। दिल्ली का नेटरनरेट बेहतर था और इसी वजह से उन्हें फाइनल में सीधे एंट्री मिली। वहीं मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर ने मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। ये दोनों टीमें लीग राउंड में दो बार आमने-सामने आई है.पहली बार दोनों टीमों का सामना नौ मार्च को हुआ था। इस मैच में मुंबई ने 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल की थी। वहीं 20 मार्च दोनों टीमें फिर आमने-सामने आई और इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।

वही टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई ने 4 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में यूपी की टीम 17.4 ओवर में 110 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में मुंबई से नैटली सीवर ने 38 बॉल में 72 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए। फिर गेंदबाजी में ग्रेस हैरिस का अहम विकेट लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने लॉन्ग ऑन पर किरण नवगिरे का अहम कैच भी लिया। अहम एलिमिनेटर मुकाबले में वॉरियर्ज की सभी टॉप बैटर फ्लॉप रहीं। एलिसा हीली 11, ताहलिया मैक्ग्रा 7, श्वेता सेहरावत एक, ग्रेस हैरिस 14 और दीप्ति शर्मा 16 रन ही बना सकीं। लेकिन किरण नवगिरे ने आक्रामक बैटिंग कर अपनी टीम को उम्मीद दी। हालांकि, वह 27 बॉल में 43 रन बनाकर आउट हो गईं। इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके लगाए।

पहली हैट्रिक वॉन्ग के नाम

मुंबई की इजाबेल वॉन्ग ने विमेंस प्रीमियर लीग की पहली हैट्रिक ली। उन्होंने 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर किरण नवगिरे को कैच आउट कराया। फिर तीसरी बॉल पर सिमरन शेख और चौथी बॉल पर सोफी एक्लेस्टन को बोल्ड कर दिया। वॉन्ग ने पावरप्ले में एलिसा हीली को भी पवेलियन भेजा था। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट के साथ अपना स्पेल खत्म किया। वॉन्ग के अलावा साइका इशाक को 2 विकेट मिले। वहीं नैटली सीवर ब्रंट, जिंतीमनी कलिता और हेली मैथ्यूज को भी एक-एक विकेट मिला।

Show More
Back to top button