विश्व मुक्केबाजी कप ब्राजील : जदुमणि ने ट्रोब्रिज की चुनौती को पार कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया


नई दिल्ली, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय चैंपियन जदुमणि सिंह मंडेंगबाम ने दबाव में अपने मजबूत प्रदर्शन से ग्रेट ब्रिटेन के एलिस ट्रोब्रिज को हराकर मंगलवार को विश्व मुक्केबाजी कप ब्राजील 2025 के 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

2024 विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल के रजत पदक विजेता ट्रोब्रिज ने अपने सामान्य आक्रामक अंदाज में मुकाबला शुरू किया, लेकिन भारतीय मुक्केबाज दबाव को झेलने और अपने मुक्कों को जमाने के तरीके खोजने के लिए तैयार थे, जिससे 3:2 के स्प्लिट निर्णय से उन्हें जीत मिली।

अब फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना पूर्व एशियाई अंडर-22 चैंपियन असिलबेक जलीलोव से होगा।

हालांकि, 75 किग्रा, 85 किग्रा और 90+ किग्रा वर्ग में भारत की चुनौती समाप्त हो गई, क्योंकि तीनों मुक्केबाज अपने-अपने मुकाबलों में हार गए।

निखिल दुबे 75 किग्रा के मुकाबले में स्थानीय पसंदीदा काऊ बेलिनी से 0:5 से हार गए, जबकि जुगनू 85 किग्रा में फ्रांस के अब्दुलाये ट्रोरे से 1:4 के विभाजित निर्णय से हार गए।

नरेंद्र कजाकिस्तान के दानियाल सपरबे को हराने के करीब पहुंचे, यहां तक ​​कि एक जज से 30-27 का फैसला भी मिला, लेकिन 90+ किग्रा के मुकाबले में 3:2 के विभाजित निर्णय से हार गए।

बुधवार को मनीष राठौर (55 किग्रा) का मुकाबला पेरिस ओलंपियन ऑस्ट्रेलिया के यूसुफ चोथिया से होगा, हितेश (70 किग्रा) का मुकाबला इटली के गैब्रिएल गुइडी रोंटानी से होगा, जबकि अभिनाश जामवाल (65 किग्रा) को जर्मनी के डेनिस ब्रिल की चुनौती से पार पाना होगा।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button