मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने फराह खान के साथ काम करने पर बात की। उन्होंने बताया कि डांसिंग कौशल में आने वाली परेशानियों के बावजूद इसे फराह खान ने कैसे आसान और सहज बनाया। जुनैद ने उनके साथ काम करने को कभी ना भूलने वाला बताया।
जुनैद ने हाल ही में कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। फराह खान ने जुनैद और खुशी कपूर के साथ अपकमिंग ‘लवयापा’ के गाने ‘रहना कोल’ को कोरियोग्राफ किया है।
‘लवयापा’ को लेकर जुनैद ने कहा, “फराह मैम के साथ काम करना कभी ना भूलने वाला रहा है। वह सेट पर शानदार उपस्थिति लेकर आती हैं। मैं इतने सम्मानित और अनुभवी व्यक्ति से सीखने के अवसर के लिए वास्तव में आभारी हूं। एक डांसर के रूप में मेरी कमजोरियों के बावजूद, उनकी एनर्जी ने मुझे सहज महसूस कराया और इससे मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ध्यान केंद्रित कर पाया।”
दिलचस्प बात यह है कि आमिर खान की फिल्म ‘जो जीता वो सिकंदर’ (1992) के मशहूर गाने ‘पहला नशा’ को कोरियोग्राफ करने वाली फराह ने अब आमिर के बेटे जुनैद के लिए भी गाना कोरियोग्राफ किया है। फराह के साथ काम करने के अपने अनुभव को याद करते हुए जुनैद ने इसे अपनी जिंदगी के सबसे यादगार पलों में से एक बताया।
‘लवयापा’ के बारे में बता दें कि यह एक युवा जोड़े के सफर को दिखाती है, जिनके रिश्ते में तब मुश्किलें आती हैं, जब वे मोबाइल फोन की अदला-बदली करते हैं और एक-दूसरे के बारे में कुछ सच्चाइयों को जान जाते हैं। यह फिल्म तमिल हिट ‘लव टुडे’ की रीमेक है, जिसमें 2022 में प्रदीप रंगनाथन और इवाना ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
‘लवयापा’ में अपनी भूमिका को प्रामाणिकता देने के लिए, जुनैद ने कथित तौर पर दिल्ली में तीन महीने बिताए, और खुद को शहर की जीवनशैली और संस्कृति में ढाल दिया।
घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “जुनैद खान ने अपने किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए दिल्ली में तीन महीने बिताकर खुद को पूरी तरह से इस भूमिका में ढाल दिया। वह अपनी आगामी फिल्म ‘लवयापा’ के लिए एक आम दिल्ली के लड़के के सार और बारीकियों को पकड़ना चाहते थे।
अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी ‘लवयापा’ में जुनैद खान के साथ खुशी कपूर, राधिका सरथकुमार, सत्यराज, योगी बाबू, एजाज खान, रवीना रवि, अदनान सिद्दीकी और स्वाति वर्मा भी अहम भूमिका में हैं।
‘लवयापा’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
–आईएएनएस
एमटी/सीबीटी