उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल में फंसे मजदूर पहुंचे लखनऊ,सीएम योगी से करेंगे मुलाकात!

उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल में फंसे मजदूर पहुंचे लखनऊ,सीएम योगी से करेंगे मुलाकात!

उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को 17 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है। सभी मजदूरों की मेडिकल टेस्ट के बाद छुट्टी मिल गई है। मुख्यमंत्री से मिलने के लिए सभी शुक्रवार को ऋषिकेश से लखनऊ पहुंचे हैं। इस वक्त सभी नैमिष गेस्ट हाउस में आराम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 12 बजे उनसे मुलाकात करेंगे।  इसके बाद सभी अपने-अपने घर के लिए रवाना हो जाएंगे।

सभी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए योगी सरकार ने व्यवस्था की है। भारत समाचार से बात करते हुए मजदूरों ने बताया कि वे जिंदा बचने की आशा खो चुके थे। उन्हें नई जिन्दगी मिली है। उत्तराखंड सरकार की मदद से बाहर निकल पाए। सीएम योगी से मिलने के बाद सभी घर के लिए रवाना हो जाएंगे। घर आने की सूचना पर परिजनों में खुशी का माहौल है।

12 नवंबर को सिल्क्यारा सुरंग में हुए हादसे में फंसे मजदूरों में यूपी के कुल आठ मजदूर फंसे थे। इनका नाम अंकित, राम मिलन, सत्यदेव, संतोष, जय प्रकाश, अखिलेश कुमार, मंजीत और राम सुन्दर है।

E-Magazine