वूमेन प्रीमियर लीग : यूपी वॉरियर्स ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, सुपर ओवर में आरसीबी को हराया


नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। वूमेन प्रीमियर लीग 2025 में 9वां मैच बेहद रोमांचक अंदाज में यूपी वारियर्स वूमेन टीम की जीत के रूप में समाप्त हुआ। यूपी वॉरियर्स को यह जीत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ सुपर ओवर में मिली क्योंकि दोनों ही टीमों ने 20 ओवरों में 180 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके बाद मुकाबला टाई होकर सुपर ओवर में गया।

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सोफी एक्लेस्टोन ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया। वूमने प्रीमियर लीग में लगातार तीन मैच हारने के बाद यह आरसीबी के खिलाफ यूपी वारियर्स की पहली जीत थी।

इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने 20वें ओवर में तूफानी बैटिंग करते हुए 17 रन बनाए। यह भी अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है क्योंकि यह महिला प्रीमियर लीग में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है जो जीत या टाई रिजल्ट में बना है। इससे पहले, 2023 में डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी वारियर्स ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 19 रन बनाकर जीत हासिल की थी।

सोफी एक्लेस्टोन इस मैच में यूपी वॉरियर्स टीम की जीत की सूत्रधार साबित हुईं। उन्होंने केवल 19 गेंदों पर 1 चौके और चार छक्के के साथ 33 रनों की पारी खेली। महिला प्रीमियर लीग में नंबर 9 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा स्कोर है।

सोफी एक्लेस्टोन के अलावा एक और दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पैरी भी इस मुकाबले का हिस्सा थीं। आरसीबी की इस खिलाड़ी ने नंबर तीन पर 56 गेंदों का सामना करते हुए 90 रनों की तेज पारी खेली। उन्होंने गेंदबाजी में भी 2 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट लिया।

महिला प्रीमियर लीग में पैरी अपनी क्लास दिखाने में सफल रही हैं क्योंकि यह इस लीग में उनका 7वां अर्धशतक था। महिला प्रीमियर लीग में इतने अर्धशतक केवल दिल्ली कैपिटल्स की मैग लेनिंग ने लगाए हैं। इसके बाद मुंबई इंडियंस की हरमनप्रीत कौर का नंबर आता है जिन्होंने इस लीग में अब तक 6 अर्धशतक लगाए हैं।

ताजा हार के बावजूद आरसीबी चार मैचों में दो मुकाबले जीतकर चार अंक और बेहतर रन रेट (+0.619) के आधार पर टॉप पर है। जबकि यूपी वारियर्स वूमेन (+0.167) टीम इतने ही मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है।

–आईएएनएस

एएस/


Show More
Back to top button