विमेंस एचआईएल: श्राची बंगाल टाइगर्स ने रांची रॉयल्स को 1-0 से हराया

नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)। महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के आठवें मैच में श्राची बंगाल टाइगर्स ने मेजबान रांची रॉयल्स को 1-0 से मात दी। इस मुकाबले का इकलौता गोल अगस्टिना गोरजेलानी ने दागा, जिनके गोल की मदद से टीम को तीन अंक मिले। इसी के साथ श्राची बंगाल टाइगर्स प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।
मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रांची रॉयल्स ने मुकाबले की शुरुआत में ही मिडफील्ड पर दबदबा बनाते हुए खेल की गति को नियंत्रित किया। पहले क्वार्टर में उन्हें पांच पेनाल्टी कॉर्नर और सात सर्कल पेनिट्रेशन मिले, लेकिन श्राची बंगाल टाइगर्स के गोलकीपर जेनिफर रिजो ने शानदार बचाव किए।
दूसरे क्वार्टर में श्राची बंगाल टाइगर्स ने धीरे-धीरे खेल में अपनी पकड़ बनाते हुए रॉयल्स के डिफेंस पर दबाव डाला। उन्हें सात सर्कल पेनिट्रेशन और कुछ पेनाल्टी कॉर्नर मिले। हालांकि, मेजबान टीम की गोलकीपर माधुरी किंडो गोल पर डटी रहीं और महत्वपूर्ण बचाव करते हुए अपनी टीम को बराबरी पर बनाए रखा। इसके साथ पहला हाफ 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
रांची रॉयल्स ने दूसरे हाफ की शुरुआत में अपने अटैक में तेजी लाई, लेकिन मुकाबले के 37वें मिनट में श्राची बंगाल टाइगर्स की तरफ से अगस्टिना गोरजेलानी ने पेनाल्टी कॉर्नर से गोल करते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। यह सीजन में उनका चौथा गोल था।
घरेलू टीम ने जल्द ही जवाब देने की कोशिश की, लेकिन तीसरे क्वार्टर में दृढ़ और अनुशासित श्राची बंगाल टाइगर्स के डिफेंस को भेदने का कोई रास्ता नहीं मिल पाया।
अंतिम क्वार्टर की शुरुआत में रांची रॉयल्स ने गेंद पर अधिक कब्जा बनाए रखा। आखिरी क्वार्टर में सात सर्कल पेनिट्रेशन और पांच पेनाल्टी कॉर्नर मिलने के बावजूद, वे कोई गोल नहीं कर सके। इस बीच श्राची बंगाल टाइगर्स का डिफेंस चट्टान की तरह मजबूत बना रहा।
एसजी पाइपर्स 4 में से 3 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि रांची रॉयल्स 4 में से 2 मुकाबले गंवाकर तीसरे स्थान पर है। जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। यह टीम सबसे निचले यानी चौथे पायदान पर है।
–आईएएनएस
आरएसजी