महिला क्रिकेट विश्व कप: सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर रेत की कलाकृति बनाकर महिला टीम को किया सलाम


पुरी, 3 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में हराकर पहली बार आईसीसी वनडे महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। देशभर में जश्न का माहौल है। इस बीच पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित रेत शिल्पकार सुदर्शन पटनायक ने टीम इंडिया की जीत के बाद पुरी बीच पर रेत की कलाकृति बनाई।

सुदर्शन पटनायक ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जिस तरह भारत की महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीतकर इतिहास रचा है। उसने पूरी दुनिया को भारत की नारी शक्ति का साक्षात्कार कराया है।

2025 के आईसीसी महिला विश्व कप में अपने प्रदर्शन से उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है। एक कलाकार के रूप में, मैं अपनी कला के माध्यम से अपनी टीम को सलाम और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैंने अपनी भारतीय टीम को बधाई देने के लिए बल्ले तथा गेंद की एक कलाकृति बनाई है।

2 नवंबर को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को देखने के लिए टीम इंडिया पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे।

इस मैच में महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से मात दी। हालांकि, एक वक्त ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका लक्ष्य का पीछा आसानी से कर लेगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी से निरंतर अंतराल पर विकेट लेने का सिलसिला जारी रखा।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 87 रन, दीप्ति शर्मा ने 58 रन और स्मृति मंधाना ने 45 रन बनाए। भारत की सलामी जोड़ी ने 100 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन भारत ने जल्दी-जल्दी विकेट लेकर मैच अपने पक्ष में कर लिया। दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। शेफाली वर्मा ने भी गेंद से कमाल दिखाते हुए 2 विकेट झटके।

–आईएएनएस

डीकेएम/वीसी


Show More
Back to top button