भाजपा की शह पर काम कर रहा महिला आयोग और एनआईए : टीएमसी नेता सुजॉय हाजरा


कोलकाता, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता सुजॉय हाजरा ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की जांच के लिए एनसीडब्ल्यू द्वारा गठित चार सदस्यीय जांच समिति के दौरे पर सवाल खड़े किए हैं। हाजरा ने कहा कि महिला आयोग को सबसे पहले मणिपुर जाना चाहिए था, जहां पिछले एक वर्ष में कई महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराध हुए हैं।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हुई घटना की पहले से ही निष्पक्ष जांच चल रही है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ शब्दों में कहा है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

सुजॉय हाजरा ने यह आरोप भी लगाया कि महिला आयोग भाजपा की शह पर काम कर रहा है और उसका एजेंडा राजनीतिक है। उन्होंने कहा कि महिला आयोग का अचानक पश्चिम बंगाल दौरे की घोषणा करना यह दर्शाता है कि वह एक खास पार्टी के शह पर काम करता है। उन्होंने कहा कि महिला आयोग राजनीतिक शह पर काम कर रहा है। उन्हें भाजपा से शह मिलती है। इसलिए वह पश्चिम बंगाल में दौरा करने की बात कह रहे हैं। मैं कहता हूं कि महिला आयोग को पहले मणिपुर और उत्तर प्रदेश में जाना चाहिए, आंकड़े देखिए इन दोनों राज्यों में रोजाना कई महिलाओं का रेप और हत्या होती है।

हाजरा ने यह भी कहा कि यह पहली बार नहीं है जब भाजपा के प्रभाव वाली एजेंसियों का इस्तेमाल टीएमसी के खिलाफ किया जा रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि 2021 के विधानसभा चुनावों में टीएमसी की प्रचंड जीत के बाद भी एनआईए ने जांच के नाम पर बंगाल में सक्रियता दिखाई थी, लेकिन उसे कुछ भी हाथ नहीं लगा। उन्होंने आरोप लगाया कि एनआईए और एनसीडब्ल्यू जैसी संस्थाएं अब तटस्थ नहीं रहीं, बल्कि भाजपा की “टीम” बन गई हैं, जिनका इस्तेमाल विपक्षी दलों को बदनाम करने और दबाव में लाने के लिए किया जा रहा है।

सुजॉय हाजरा ने अंत में दोहराया कि पश्चिम बंगाल सरकार दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और कानून के अनुसार हर जरूरी कदम उठाया जाएगा।

–आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी


Show More
Back to top button