उत्तराखंड : चमोली की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर, ‘हरियाली स्वायत्त सहकारिता समूह’ दे रहा नई उड़ान


चमोली, 23 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के चमोली जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण में नई मिसाल बन रहा है। इस योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।

जिले के दशोली विकासखंड की आठ ग्राम सभाओं की महिलाएं हरियाली स्वायत्त सहकारिता समूह, देवर-खडोरा से जुड़कर दूध उत्पादन और बिक्री के माध्यम से अपनी आजीविका कमा रही हैं।

लाभार्थी सुमन ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि सहकारिता समूह के माध्यम से रोजाना सुबह दूध एकत्र किया जाता है और उसकी मॉनिटरिंग की जाती है। इस प्रणाली से न केवल गुणवत्ता सुनिश्चित होती है बल्कि समूह से जुड़ी महिलाओं की आय में भी निरंतर वृद्धि हो रही है।

वहीं, लाभार्थी ममता ने कहा कि आसपास के गांवों की महिलाएं दूध इकट्ठा कर उत्तराखंड सरकार की ग्रामोत्थान परियोजना के तहत संचालित दुग्ध डेयरी में बेचती हैं। इस डेयरी से समूह को हर महीने हजारों रुपए की कमाई हो रही है, जिससे दर्जनों परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधरी है।

समूह के संचालक मनोज के अनुसार, “सुबह दूध आने के बाद उसका वाटर लेवल और फैट जांचा जाता है, फिर उपभोक्ताओं को वितरित किया जाता है।” उन्होंने बताया कि आठ ग्राम सभाओं में दूध की आपूर्ति की जाती है, जिसमें करीब 128 लीटर दूध की दैनिक खपत होती है।

हरियाली स्वायत्त सहकारिता समूह से करीब 680 महिलाएं जुड़ी हुई हैं, जो इस डेयरी व्यवसाय से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लाभान्वित हो रही हैं। इन महिलाओं को न केवल स्थायी आय का स्रोत मिला है, बल्कि आत्मविश्वास और सामाजिक पहचान भी मजबूत हुई है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत केंद्र सरकार ग्रामीण समुदायों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है। चमोली जिले में यह योजना अब सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं के जीवन में नई रोशनी लेकर आई है।

–आईएएनएस

एएसएच/एबीएम


Show More
Back to top button