यूपी में झोलाछाप के इलाज से महिला की मौत, तीन पर केस दर्ज


शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), 1 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में एक झोलाछाप डॉक्टर ने 32 साल की महिला को इंजेक्शन लगा दिया। बाद में उसकी मौत हो गई। इस मामले के संबंध में तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज अवस्थी ने कहा कि आसमा ने गुरुवार रात पेट दर्द की शिकायत की। इसके बाद परिवार वाले उसे इलाज के लिए एक स्थानीय क्लिनिक में ले गए।

पीड़िता के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, जब दर्द कम नहीं हुआ तो एक झोलाछाप डॉक्टर ने उसे एक इंजेक्शन लगाया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ देर बाद मौत हो गई।

मनोज अवस्थी ने कहा कि पुलिस ने अवनीश और उसके सहयोगियों प्रियंका और अजय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम


Show More
Back to top button