इजरायल में चाकूबाजी की घटना में महिला की मौत, 17 घायल

इजरायल में चाकूबाजी की घटना में महिला की मौत, 17 घायल

तेल अवीव, 15 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य इजरायल के रानाना इलाके में सोमवार को दो लोगों ने पैदल चल रहे लोगों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य 17 लोग घायल हो गए।

हमले की जिम्मेदारी हमास ने ली है।

इजरायल पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान हेब्रोन के मोहम्मद ज़ैदत (44) और अहमद ज़ैदत (24) के रूप में हुई है।

इजरायली पुलिस ने कहा, ”दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और रानाना में हुई घटना की जांच की जा रही है।”

इजरायली पुलिस ने कहा कि शिन बेट दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि हमास के लोगों ने एक बुजुर्ग महिला को चाकू मार दिया, जिसकी बाद में चोटों के कारण मौत हो गई।

इजरायली मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है, “साठ वर्षीय एक व्यक्ति, सोलह वर्षीय एक लड़का और एक अन्य महिला सहित तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।”

आरोपियों ने कथित तौर पर एक कार चुराई और पैदल यात्रियों व अन्य वाहनों को टक्कर मार दी।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है, “10-16 आयु वर्ग के सात बच्चे घायल हो गए, उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।”

घायलों को कफर सबा के मीर मेडिकल सेंटर, राबिन मेडिकल सेंटर-बेलिन्सन और पेटा टिकुवा के एक अस्पताल में में भर्ती कराया गया है।

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine