नोएडा : गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर युवती ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी


नोएडा, 6 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 25 वर्षीय युवती ने चलती मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।

यह घटना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर दोपहर बाद करीब दो बजे घटी, जिससे वहां मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान सिम्मी पुत्री राजीव रंजन के रूप में हुई है, जो वर्तमान में गेट नंबर 1, सचिन डेरी के निकट, सलारपुर, थाना सेक्टर 39 में रह रही थी।

घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 39 पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की प्रक्रिया पूरी की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन घटना के पीछे की वजह जानने के लिए जांच जारी है। मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनसे पूछताछ भी की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों को स्पष्ट किया जा सके। घटना के चलते कुछ समय के लिए मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहीं, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।

मौके पर मौजूद यात्रियों और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि कोई अन्य पहलू सामने आ सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान आने के बाद ही पूरे मामले की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। थाना सेक्टर 39 पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आत्महत्या की वजह जानने के लिए सभी संभावित पहलुओं पर विचार कर रही है। लड़की का बैग और उसके जूते बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एकेजे


Show More
Back to top button