फातोर्दा, 24 जनवरी (आईएएनएस)। एफसी गोवा शनिवार को शाम 7:30 बजे फातोर्दा स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में चेन्नइयन एफसी की मेजबानी करेगी, तो गौर्स जीत से तालिका की शीर्षस्थ टीम मोहन बागान सुपर जायंट पर दबाव बनाए रखना चाहेंगे। हालांकि दोनों टीमों के बीच अभी सात अंकों का अंतर है लेकिन गौर्स के पास मैरिनर्स की तुलना में एक मैच अधिक है।
एफसी गोवा 16 मैचों में आठ जीत, छह ड्रा और दो हार से 30 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि चेन्नइयन एफसी 17 मैचों में चार जीत, छह ड्रा और सात हार से 18 अंक लेकर तालिका में 10वें स्थान पर है। गौर्स ने अपने पिछले पांच मैचों में तीन जीते हैं और दो ड्रा खेले हैं। मरीना मचान्स ने पिछले पांच मुकाबलों में दो हारने के बाद लगातार तीन ड्रा खेले हैं।
एफसी गोवा के नाम कुल 30 गोल हैं, जिनमें अरमांडो सादिकु (9), ब्राइसन फर्नांडेज (5), बोरा हेरारा (4) और अन्य शामिल हैं। चेन्नइयन एफसी के खाते 23 गोल हैं, जिनमें विल्मर जॉर्डन गिल (8) ने सबसे ज्यादा स्कोर किया है। हालांकि, चेन्नइयन एफसी (27 गोल खाए) की तुलना में गौर्स (20 गोल खाए) की डिफेंस सुदृढ़ और अनुशासित रही है।
गौर्स की निरंतरता
चेन्नइयन के खिलाफ जीत: गौर्स (3 जीत,1 ड्रा) चेन्नइयन एफसी के खिलाफ अपने पिछले चार मुकाबलों में अपराजित रहे हैं। उन्होंने अपने पिछले 16 मैचों में से प्रत्येक में गोल किया है और आगामी मुकाबले में एक गोल होते ही लगातार 17 मैचों में गोल का नया रिकॉर्ड बना लेंगे।
मैचों में बढ़त: एफसी गोवा इस सीजन में मैचों के दौरान सबसे अधिक समय (45.6 प्रतिशत ) बढ़त पर रही है। हालांकि, गौर्स जीतने की स्थिति से 13 अंक गंवा चुके हैं और उन्हें अपनी इस प्रवृत्ति पर लगाम लगानी होगी।
निरंतरता की खोज में चेन्नइयन एफसी
ड्रा का सिलसिला: मरीना मचान्स एक और ड्रा खेलते ही आईएसएल इतिहास में अपने लगातार ड्रा के सबसे लंबे सिलसिले (2014 में लगातार चार मैच) की बराबरी कर लेंगे।
लगातार क्लीन शीट? चेन्नइयन एफसी 2018 के बाद से पहली बार लगातार क्लीन शीट हासिल करने उतरेगी, क्योंकि उन्होंने मैरिनर्स को पिछले मुकाबले में गोलरहित ड्रा पर रोका था।
आमने-सामने : आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले हुए हैं। एफसी गोवा 15 बार जीती है जबकि चेन्नइयन एफसी ने नौ मैच जीते हैं। तीन मैच ड्रा रहे हैं।
कोच कॉर्नर
गौर्स के स्पेनिश हेड कोच मैनोलो मार्क्वेज ने माना कि चेन्नइयन एफसी एक मजबूत टीम है और मुकाबला कड़ा होगा। उन्होंने कहा, “चेन्नइयन एफसी ने मैरिनर्स के खिलाफ अच्छा खेला। वो मजबूत टीम है और आगामी मुकाबला कड़ा होगा। लीग के मध्य में मैच जीतना बहुत मुश्किल है।”
मरीना मचान्स के स्कॉटिश हेड कोच ओवेन कॉयल को भरोसा है कि लय पकड़ने के बाद चेन्नइयन एफसी लगातार सकारात्मक परिणाम हासिल कर सकती है। उन्होंने कहा, “हम इस मैच को जीतना चाहते हैं उस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमें लंबे समय से डिफेंडर बदलने पर मजबूर होना पड़ा है। बतौर क्लब, हमने दिखाया है कि लय पकड़ने के बाद हम क्या करने में सक्षम हैं।”
–आईएएनएस
आरआर/