धोनी की अगुवाई में क्या चेपॉक पर हार की हैट्रिक से बच पाएगी सीएसके?


चेन्नई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 में चेन्नई में गतविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच शुक्रवार को भिड़ंत होगी। दोनों टीमों को जीत की पटरी पर लौटने का इंतजार है लेकिन सीएसके के लिए यह मैच जीतना अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि पहला मैच हारने के बाद उन्हें लगातार चार मैच में हार मिली है। सीएसके इस सीजन चेपॉक पर खेले तीन मुकाबलों में दो मैच हारी है ऐसे में वह घर पर अपने इस रिकॉर्ड को भी सुधारने का प्रयास करेगी। हालांकि उनके सामने भी केकेआर की सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती की जोड़ी की चुनौती होगी।

टीम न्यूज और संभावित XII

सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में सीएसके को एक बार फिर अपनी पुरानी लय तलाशनी होगी। गायकवाड़ की अनुपस्थिति में राहुल त्रिपाठी की वापसी हो सकती है।

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित XII : डेवोन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर),आर अश्विन, नूर अहमद, मतिशा पथिराना, मुकेश चौधरी, खलील अहमद

केकेआर को पिछले मैच में घर पर एक बड़ा स्कोर चेज करते हुए चार रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पिछले मैच में उन्होंने मोईन अली की जगह स्पेंसर जॉनसन को शामिल किया था लेकिन चेपॉक की परिस्थितियों से मोईन परिचित हैं, ऐसे में अगर स्पिन को मददगार पिच रहती है तो मोईन को मौका मिल सकता है।

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित XII : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन/मोईन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा

कैसी होगी पिच?

सीएसके इस सीजन घरेलू परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा पाई है। एक लो स्कोरिंग मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) को पहले मैच में हराने के बाद सीएसके दोनों बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और दिल्ली कैपटिल्स (डीसी) के खिलाफ एक बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई। सीएसके का खेमा इस सीजन चेपॉक की परिस्थितियों से भी अधिक संतुष्ट नहीं दिखाई दिया है। ऐसे में देखना होगा कि शुक्रवार को पिच कैसा खेलती है।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button