अमृतसर : प्रेमी के साथ म‍िलकर पत्‍नी ने प‍ति‍ को उतारा मौत के घाट, आरोपी ग‍िरफ्तार


अमृतसर, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। अमृतसर जीआरपी पुलिस ने एक जघन्य हत्या के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। ब्यास रेलवे ट्रैक के पास बीते दिन अज्ञात शव मिलने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है।

जीआरपी पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि यह हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी। मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया।

जीआरपी थाना प्रभारी बलबीर सिंह घुम्मण ने बताया कि मृतक की पहचान कश्मीर सिंह के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि उसकी मौत तेजधार हथियारों से हमला करके की गई थी। गहन जांच में सामने आया कि कश्मीर सिंह की पत्नी बलविंदर कौर उर्फ बिंद्रो और उसके प्रेमी अमर सिंह ने मिलकर उसकी हत्या की और फिर शव को ब्यास और बुट्टर के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि बलविंदर कौर और अमर सिंह के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे। मृतक कश्मीर सिंह इस रिश्ते का विरोध करता था। ऐसे में उसकी पत्‍नी बल‍व‍िंंदर ने अपने प्रेमी के साथ म‍िलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। हत्या के बाद, दोनों ने शव को मोटरसाइकिल से बांधकर रेलवे ट्रैक तक पहुंचाया और वहां फेंक दिया, ताकि इसे हादसा दिखाया जा सके। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से साक्ष्‍य इकट्ठा किए और दोनों को गिरफ्तार कर ल‍िया।

बलबीर सिंह घुम्मण ने आगे बताया कि आरोपी अमर सिंह की उम्र लगभग 70 वर्ष है, जबकि बलविंदर कौर की उम्र 50 से 55 वर्ष के बीच है। दोनों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान और भी अहम सुराग मिलने की संभावना है।

–आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी


Show More
Back to top button