सीक्वल बनाने से पहले 'ग्लैडिएटर' क्यों नहीं देखना चाहते थे पॉल मेस्कल ?


लॉस एंजिल्स , 1 सितम्बर (आईएएनएस) । ‘ग्लैडिएटर’ फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू करने से पहले आयरिश अभिनेता पॉल मेस्कल ने ‘ग्लेडिएटर’ नहीं देखने का फैसला किया है।

‘फीमेल फर्स्ट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने सर रिडले स्कॉट की फिल्म तब देखी थी जब यह 2000 में सिनेमाघरों में आई थी। मगर अब 28 वर्षीय अभिनेता ने फिल्म पर काम पूरा होने तक इसे दोबारा न देखने का फैसला किया है।

हालांकि मेस्कल ने स्वीकार किया कि उन्हें इस बात से डर लग रहा है कि क्या ‘ग्लैडिएटर 2’ पहली फिल्म जैसा कुछ कर पाएगी। पहले पार्ट में अभिनेता रसेल क्रो ने गुलाम जनरल मैक्सिमस डेसिमस मेरिडियस की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अकादमी पुरस्कार अपने नाम किया था।

‘फीमेल फर्स्ट यूके’ के अनुसार नर्वस होने के बावजूद ‘ऑल ऑफ अस स्ट्रेंजर्स’ स्टार को पूरा भरोसा है कि यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी। फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा, “पहले पार्ट को लेकर जो मुझे पहले चिंता हो रही थी उस पर अब मैं पूरी तरह से सहज महसूस करता हूं। वास्तव में मैं अब आश्वस्त हूं, और इस बात के लिए उत्साहित हूं कि लोग इसे देखें, बजाय इसके कि हम उम्मीद करें कि हम इससे बच निकलेंगे, यह सबसे खराब स्थिति होगी।”

अभिनेता ने फिल्म में रोम के पूर्व सम्राट मार्कस ऑरेलियस के पोते और ल्यूसिला के बेटे – ग्लैडिएटर लुसियस की भूमिका निभाई है।

अभिनेता पॉल मेस्कल का कहना है कि फिल्म में एक नायक की यात्रा दिखाई गई है, जो अपनी जगह नहीं जानता है और अपनी छिपी हुई भावनाओं को बताने में संकोच करता है। उन्होंने कहा कि फिल्म में भावनात्मकता है, लेकिन अभिनय का तरीका उनके लिए नया है।

मेस्कल ने ‘ग्लैडिएटर 2’ में पेड्रो पास्कल, डेनजल वाशिंगटन और जोसेफ क्विन के साथ अभिनय किया है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एएस


Show More
Back to top button