अखिलेश यादव ने मस्जिद में क्यों नहीं पहनी जाली वाली टोपी, स्पष्ट करें : इफराहिम हुसैन


अलीगढ़, 23 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो अखिलेश यादव और पार्टी के अन्य सांसदों के साथ संसद भवन के पास स्थित मस्जिद में कथित तौर पर बैठक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अलीगढ़ के मुस्लिम धर्मगुरु इफराहिम हुसैन ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मस्जिद में जाली वाली टोपी क्यों नहीं पहनी, इस बात को उन्‍हें स्पष्ट करने की जरूरत है।

मुस्लिम धर्मगुरु इफराहिम हुसैन ने कहा कि सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव संसद भवन के पास स्थित मस्जिद में गए और इस पर सियासी बयानबाजी जारी और उनके वहां जाने पर आपत्ति जताई जा रही है। उन्‍होंने कहा कि हमारा कहना यही है कि मुलायम सिंह यादव भी वहां जाते रहे हैं और उसी तरीके से अखिलेश यादव भी गए हैं। पूरा मुस्लिम समाज अखिलेश यादव को सपोर्ट करता आया है, लेकिन कहीं न कहीं इस बार एक कमी दिखाई दी है।

अखिलेश यादव के दिल में क्या है, यह वही जानते हैं। अखिलेश यादव पहले से मुसलमानों की जाली वाली टोपी और नमाज के दौरान पहनी जाने वाली टोपी लगाते आए हैं, वह टोपी इस बार दिखाई नहीं दी है, इस टोपी का उनके सिर पर नहीं होना एक संदेह पैदा करता है, अखिलेश यादव स्पष्ट करें कि ऐसा क्यों हुआ। पहले जो जालीदार टोपी होती थी, इस बार क्यों नहीं पहनी।

वहीं, इस मामले में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने पार्टी नेताओं का बचाव करते हुए कहा कि हमारे नेता ने मस्जिद के अंदर किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं की है, वह वहां केवल चाय पीने गए थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के द्वारा इसको लेकर की जारी रही सियासी बयानबाजी उनकी मानसिकता और विचारधारा को दर्शाता है, भाजपा जो भी कह रही है वह पूरी तरह से झूठ है। उनके नेता गलत तथ्यों के आधार पर भ्रामक बयान दे रहे हैं। हमारे नेता की ओर से मस्जिद के अंदर किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं की गई।

इस मामले पर सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जैसा बताया जा रहा है, ऐसा कुछ नहीं है। हमारे सांसद इमाम हैं और हम सभी लोग वहां एक सामाजिक कार्यक्रम के लिए गए थे। वहां कोई बैठक नहीं हुई।

–आईएएनएस

एएसएच/जीकेटी


Show More
Back to top button