IQOO Z9 5G और Lava Blaze Curve 5G में कौन सा फोन पावरफुल

IQOO Z9 5G और Lava Blaze Curve 5G में कौन सा फोन पावरफुल

IQOO Z9 5G और Lava Blaze Curve 5G दोनों ही फोन एक सेगमेंट में पेश किए जाते हैं। ऐसे में इसको लेकर यूजर्स के बीच कन्फ्यूजन पैदा हो जाता है। अगर आप इनमें से कोई फोन लेना चाह रहे हैं तो यहां इन दोनों का फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं। जिससे आप अपने लिए सही फोन चुन पाएंगे।

एक ही सेगमेंट में आने वाले किसी एक स्मार्टफोन को चुनने की बारी आती है तो बहुत से यूजर्स कन्फ्यूज हो जाते हैं। उन्हें समझ नहीं आता है कि उनके लिए कौन सा फोन वाकई सही डील है। हम इस खबर में IQOO Z9 5G और Lava Blaze Curve 5G का फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं , जिससे आपको दोनों फोन्स को लेकर आईडिया लग जाएगा।

प्राइस और स्टोरेज वेरिएंट

IQOO Z9 5G- 8GB+128GB, 8GB+256GB

कलर- Brushed Green और Graphene Blue

कीमत- 19,999 रुपये और 21,999 रुपये

Lava Blaze Curve 5G – 8GB+128GB, 8GB+256GB

कलर- Iron Glass, Viridian Glass

कीमत- 17,999 रुपये से शुरू

स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस- IQOO Z9 5G में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 soc चिपसेट मिलता है, जबकि Blaze Curve 5G में डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया गया है। अंतुतु स्कोर दोनों ही प्रोसेसर का समान है। लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में आईकू थोड़ा सा आगे है।

डिस्प्ले- लावा के फोन में 6.67 इंच AMOLED, 120Hz, HDR10+, 500 nits डिस्प्ले मिलती है। इसका रेजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है।

बैटरी- दोनों ही फोन में पावर के लिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

कैमरा- IQOO Z9 5G में 50MP+2MP और सेल्फी के लिए 16MP सेंसर मिलता है तो लावा के फोन में 64MP+8MP+2MP ट्रिपल कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए 32MP का सेंसर दिया गया है।

ओएस- आईकू का फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर रन करता है। लेकिन लावा का फोन एंड्रॉइड 13 पर ही रन करता है। कंपनी एंड्रॉइड 14 अपडेट देने का वादा करती है।

E-Magazine