अर्जुन कपूर पर चढ़ा नया शौक, कहा- 'मैं बाथरूम सिंगर बनना चाहता हूं'


मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मजाकिया अंदाज में कहते दिख रहे हैं कि वो ‘बाथरूम सिंगर’ बनना चाहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इन दिनों उनका पसंदीदा गाना ‘मामा टोल्ड मी’ है, जो साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक अजनबी’ के हिट गानों में से एक है।

अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी बहन अंशुला के साथ बैठे नजर आ रहे हैं और म्यूजिक के बारे में बात कर रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अर्जुन ने कैप्शन में लिखा, ”इस प्लेलिस्ट का कोई एक स्टाइल नहीं है… बस जज्बात हैं। आपकी प्लेलिस्ट में इस समय सबसे अजीब गाने कौन से हैं?”

वीडियो में अर्जुन कहते हैं, ”मैंने तय किया है कि मैं बाथरूम सिंगर बनना चाहता हूं।”

इस पर उनकी बहन अंशुला ने हंसते हुए कहा, ”इस घर में हर साइज के पोर्टेबल स्पीकर हैं।”

इसके बाद एक्टर अपनी प्लेलिस्ट को स्क्रॉल करते हुए ढूंढते हैं कि उन्होंने आखिरी पॉप सॉन्ग कौन सा सुना था। इस दौरान वह मजाक में कहते हैं, ”मेरा म्यूजिक कलेक्शन कितना अजीब है। मैं बस ऐसा एक सही गाना ढूंढ रहा हूं जिसे मैं सबको बता सकूं।”

उन्होंने अपनी प्लेलिस्ट में से एक गाना चुना और बताया कि ‘आया रे तूफान’ उनका पसंदीदा गाना है, जो विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ से है।

इस पर अंशुला कहती हैं कि अर्जुन की पसंद का कोई ठिकाना नहीं है, कभी कोई गाना, कभी कोई और। उनकी प्लेलिस्ट में हर तरह के गाने हैं।

अर्जुन बताते हैं, ”मेरी प्लेलिस्ट में पहले ‘गोरी है कलाइयां’ गाना था, फिर डांस सॉन्ग ‘बेबी जॉन’, और फिर अचानक इमोशनल गाना ‘दूरियां’ आ गया, जो 2007 की ‘लव आजकल’ फिल्म का गाना है।”

एक्टर ने बताया कि वह इंटरनेशनल पॉप सिंगर दुआ लीपा और ब्रूनो मार्स के भी गाने सुनते हैं।

अर्जुन आगे कहते हैं, ”ओह, इस समय मेरा पसंदीदा गाना अगर मैं बताऊंगा, तो आप लोग हंसेंगे। इन दिनों मेरा पसंदीदा गाना ‘मामा टोल्ड मी’ है।

इस पर अंशुला कहती हैं कि अब अर्जुन पुराने गानों में दिलचस्पी लेने लगे हैं।

–आईएएनएस

पीके/जीकेटी


Show More
Back to top button