शाहरुख खान ने की 'द रेलवे मेन' सीरीज की तारीफ, तो खुशी से झूम उठे डायरेक्टर शिव रवैल

शाहरुख खान ने की 'द रेलवे मेन' सीरीज की तारीफ, तो खुशी से झूम उठे डायरेक्टर शिव रवैल

मुंबई, 15 फरवरी (आईएएनएस)। ‘द रेलवे मेन’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाले शिव रवैल ने कहा कि उन्होंने हाल ही में शाहरुख खान से मुलाकात की और कहा कि सुपरस्टार को उनकी सीरीज काफी पसंद आई है।

उन्होंने कहा, ”अब तक मुझे सराहना का सबसे अच्छा मैसेज मेरे सिनेमाई आइकन शाहरुख सर से मिला है! शाहरुख खान और मैं हाल ही में मिले और उन्होंने कहा कि उन्हें मेरी सीरीज बहुत पसंद आई है।”

रवैल ने कहा: ”इंडस्ट्री ने बहुत सारा प्यार दिखाया है और आप जानते हैं, किसी न्यूकमर डायरेक्टर के लिए यह पहचान पाना कोई मामूली बात नहीं है। आप इसके बारे में अच्छा महसूस करते हैं, खासकर जब आपके सहकर्मी, आपके पसंदीदा लोग इस पर चर्चा करते हैं।”

फिल्म निर्माता ने कहा कि उन्होंने शाहरुख के साथ ‘फैन’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था।

उन्होंने कहा, “उनसे यह सुनना कि उन्हें मेरी सीरीज काफी पसंद आई हैं और इंडस्ट्री के अन्य निर्देशकों से कॉल प्राप्त करना, जिनकी फिल्में आपने सालों से देखी और पसंद की हैं, अद्भुत लगता है!”

‘द रेलवे मेन’ सच्ची कहानियों से प्रेरित है। इसमें आर. माधवन, के के मेनन, दिव्येंदु, बाबिल खान, जूही चावला और मंदिरा बेदी सहित अन्य कलाकार शामिल हैं।

–आईएएनएस

पीके/सीबीटी

E-Magazine