जब शबाना आजमी ने दी थी चित्रांगदा सिंह को एक्टिंग टिप


मुंबई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने शबाना आजमी से जुड़ा अपना एक वाकया शेयर किया है, जो आज भी उनके दिल के करीब है। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि शबाना आजमी ने उन्हें एक्टिंग टिप दी थी।

यह टिप उन्हें अभिनेत्री शबाना आजमी ने एक बातचीत के दौरान दी थी। चित्रांगदा ने बताया कि वह अपनी पहली फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ के सेट पर पूरी तरह खो गई थीं।

अपनी पहली फिल्म कैसे मिली, इसे याद करते हुए उन्होंने बताया, “मैंने अभिनय की पढ़ाई नहीं की है। मैंने कभी थिएटर भी नहीं किया। मुझे लगता है कि यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा संयोग था कि मैं इस क्षेत्र में आ गई।”

उन्होंने बताया, “मैं दिल्ली में मॉडलिंग कर रही थी। निर्देशक सुधीर मिश्रा ‘गीता राव’ (‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ में उनका किरदार) नाम की लड़की की तलाश कर रहे थे, लेकिन उन्हें कोई नहीं मिला। गीतकार स्वानंद किरकिरे, जो उस समय सुधीर के सहायक थे, ऑडिशन ले रहे थे। मेरे साथ काम करने और मुझे एक अच्छा ऑडिशन देने के लिए तैयार करने के लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं।”

उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान, वह बहुत खोई हुई महसूस करती थीं, क्योंकि केके मेनन जैसे उनके साथी कलाकार भावनाओं और किरदार के बारे में बात करते थे। अभिनय की पृष्ठभूमि से न होने के कारण वह सेट पर खुद को बहुत असहज महसूस करती थीं।

सिंह ने बताया, “मैंने एक दिन सुधीर से कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या करना है’ और उन्होंने कहा, ‘यह सबसे अच्छी बात है क्योंकि तुम्हें सीन में सिर्फ रिएक्ट करना है, एक्ट नहीं करना है’। यह बहुत ही सुंदर बात थी। मैं बस उस एक बात पर कायम रही और ऐसा लगा कि मेरे अंदर कोई कमी नहीं है।”

सिंह ने बताया कि शबाना आजमी ने उन्हें अभिनय के लिए टिप दी थी। उन्होंने कहा, “मुझे बाद में शबाना जी के साथ एक फिल्म में काम करने का मौका मिला और मैं उनके साथ इस पर चर्चा कर रही थी। हम चर्चा कर रहे थे कि मैं एक्टिंग स्कूल नहीं गई हूं या मैंने एक्टिंग की पढ़ाई नहीं की है। इस पर शबाना जी ने क्या कहा, आप जानते हैं? उन्होंने कहा कि एक्टिंग की पढ़ाई करने में समस्या यह है कि पहले आप सीखते हैं और फिर आपको भूलना पड़ता है। तो सबसे अच्छी स्थिति में हो क्योंकि तुमने सीखा नहीं है, तो तुम्हें भूलना भी नहीं पड़ेगा। यह ज्यादा लंबी प्रक्रिया है। मुझे लगता है कि हर अभिनेता का अपना तरीका होता है।”

–आईएएनएस

एमटी/एकेजे


Show More
Back to top button