'लौट के ना आ' गाने में कुमार सानू ने दी आवाज, तो शान ग्रोवर बोले- 'मेरा सपना पूरा हो गया'


मुंबई, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘सैयारा’ फिल्म में अनीत पड्डा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड का किरदार निभाने वाले शान आर ग्रोवर ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में करियर का एक ऐसा पल साझा किया है, जिसे वह खुद एक सपने का पूरा होना मानते हैं। छोटे पर्दे और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लंबे समय तक काम करने के बाद शान ने कुमार सानू के नए म्यूजिक वीडियो ‘लौट के ना आ’ में काम किया।

इस वीडियो में कुमार सानू ने शान ग्रोवर के किरदार के लिए अपनी आवाज दी, जिससे यह अनुभव उनके लिए बेहद यादगार बन गया।

आईएएनएस से बात करते हुए शान ने कहा, ”मैं बचपन से ही शाहरुख खान का बड़ा फैन रहा हूं। 1990 के दशक में शाहरुख के गानों में कुमार सानू की आवाज ने एक खास जगह बनाई थी। अब वही आवाज मेरे लिए गा रही है, यह मेरे लिए किसी सपने के पूरा होने जैसा था। यह मेरे लिए सबसे यादगार और भावनात्मक अनुभव था।”

शान ने कहा, ”यह म्यूजिक वीडियो मेरे लिए इस साल का सबसे खास प्रोजेक्ट है, क्योंकि इसमें मैं अपने सामान्य किरदार से बिल्कुल अलग रोल में हूं।”

म्यूजिक वीडियो ‘लौट के ना आ’ में शान एक आशिक की भूमिका में हैं। उनका किरदार अकेलेपन से जूझता है और अपने गहरे दर्द को भीतर ही भीतर सहता है। वीडियो को खूबसूरत पहाड़ी इलाकों में फिल्माया गया है।

शान ने इस अनुभव के बारे में बताया कि उन्होंने वहां सुपरबाइक भी चलाई, और हर पल उन्हें बिल्कुल वास्तविक और जीवंत महसूस हुआ।

शान ने कहा, ”मेरे लिए सबसे यादगार पल वह था, जब मैंने कुमार सानू की आवाज पर लिप-सिंक किया। मैं उनकी आवाज को बचपन से सुनता आया हूं। ऐसे में उनकी आवाज पर लिप-सिंक करना मेरे लिए गर्व का पल है। यह मेरे सपने के सच होने जैसा है, जो सपना मैंने देखना शुरू किया था, आज वह पूरा हो गया है। मैं इस अनुभव के लिए कुमार सानू का आभार व्यक्त करता हूं। यह अनुभव जिंदगीभर याद रहेगा।”

शान आर ग्रोवर ने अभिनय से पहले कैमरे के पीछे रहकर काम किया था। वह हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर जुड़े थे। उन्होंने कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स में भी काम किया, जिसमें ‘नोबलमैन’, ‘रूहानियत’, ‘लीक्ड’, और ‘दस जून की रात’ जैसी वेब सीरीज और फिल्में शामिल हैं, लेकिन उन्हें असली लोकप्रियता फिल्म ‘सैयारा’ से मिली। इस फिल्म ने कई दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button