अप्रैल फूल मनाया तो उनको गुस्सा आया…61 साल पहले आई थी ये प्रैंक वाली मजेदार फिल्म


मुंबई, 31 मार्च (आईएएनएस)। ‘अप्रैल फूल बनाया, तो उनको गुस्सा आया’…आज 31 मार्च है और कल वो दिन है, जब मजाक करने वाले लोग खूब मजाक के बाण चलाते हैं। जी हां! अप्रैल फूल आ गया। लगभग 60 साल पहले सायरा बानो और बिस्वजीत स्टारर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों में आई तो खूब पसंद की गई। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

एक मजाक पर बनी अप्रैल फूल की कहानी हो या कलाकार, यहां तक की फिल्म के गाने भी पसंद किए गए और लोग खूब एंटरटेन हुए।

साल 1964 में रिलीज हुई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘अप्रैल फूल’ का निर्देशन, निर्माण करने के साथ ही इसकी कहानी भी सुबोध मुखर्जी ने लिखी थी। फिल्म में बिस्वजीत और सायरा बानो मुख्य भूमिकाओं में हैं।

फिल्म के संगीत को शंकर-जय किशन ने तैयार किया था और गीत हसरत जयपुरी ने लिखे थे। फिल्म के हर एक गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिला और गाने हिट रहे। वह चाहे ‘अप्रैल फूल मनाया तो, उनको गुस्सा आया’ हो या ‘आ गले लग जा, मेरे सपने मेरे अपने’, ‘मेरी मोहब्बत पाक मोहब्बत’ खूब चली।

फिल्म की कहानी पर नजर डालें तो अशोक (बिस्वजीत) एक अमीर परिवार का लड़का रहता है। अशोक अमीर होने के साथ ही आलसी और मजाकिया इंसान भी रहता है। उसे मजाक करना अच्छा लगता है, खासकर अपने पसंदीदा दिन अप्रैल फूल्स पर। दोस्तों के एक शर्त के दौरान उसकी मधु (सायरा बानो) से दोस्ती हो जाती है और दोनों प्यार में पड़ जाते हैं। उनकी एक शरारत उन्हीं पर भारी पड़ जाती है और दोनों एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का निशाना बन जाते हैं।

इसके बाद कहानी नया मोड़ लेती है और दोनों खुद को बचाने के साथ ही परिवार को बचाने के लिए जुट जाते हैं।

फिल्म में बिस्वजीत और स्वरा भास्कर के साथ आईएस जोहर, सज्जन, राजन, नाजिमा, राम अवतार और जयंत, शिवराज, चांद उस्मानी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में सफल हुई थी।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Show More
Back to top button