'सिंगल पापा' के एक सीन में जब अंकुर राठी से हुई गलती, रोकनी पड़ी थी शूटिंग


मुंबई, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। फिल्म और वेब सीरीज की दुनिया में अक्सर दर्शक पर्दे पर दिखने वाली केमिस्ट्री की तारीफ करते हैं, लेकिन उसके पीछे कलाकारों के बीच की केमिस्ट्री सबसे बड़ी भूमिका निभाती है। जब कलाकार सेट पर एक-दूसरे के साथ सहज महसूस करते हैं, तो उसका असर सीधे कहानी और अभिनय पर दिखाई देता है। इस कड़ी में अभिनेता अंकुर राठी ने अपनी नई सीरीज ‘सिंगल पापा’ को लेकर कुछ ऐसी ही बातें साझा कीं।

उन्होंने इस शो में अभिनेता कुणाल खेमू के साथ काम करने के अनुभव को याद करते हुए बताया कि कैसे दोनों की आपसी समझ ने शूटिंग को आसान और यादगार बना दिया।

आईएएनएस से बात करते हुए अंकुर राठी ने कहा, ”’सिंगल पापा’ के दौरान कुणाल खेमू के साथ मेरा रिश्ता बहुत स्वाभाविक रहा। हमें दोस्ती या तालमेल बनाने के लिए किसी तरह की कोशिश नहीं करनी पड़ी। चाहे सीन पर चर्चा हो या शूटिंग के बीच का समय, सब कुछ अपने आप सहज होता चला गया। किसी भी वक्त हमें काम बोझिल नहीं लगा और शूटिंग का माहौल हमेशा सकारात्मक बना रहा।”

अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए अंकुर ने कुणाल खेमू की खुलकर तारीफ की और कहा, ”कुणाल न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं। उनके साथ काम करते हुए कभी यह महसूस नहीं हुआ कि कुछ बनावटी है। हमारे बीच बातचीत, हंसी-मजाक और सीन की तैयारी सब कुछ बहुत नेचुरल तरीके से होता था। उनकी वाइब इतनी सकारात्मक है कि सेट का माहौल मजेदार होता था।”

अंकुर राठी ने सीरीज में एक शादी वाले सीन का जिक्र किया, जिसमें उनका किरदार बाथरूम जाने के लिए परेशान होता है, लेकिन कुणाल का किरदार उसे बार-बार रोकता रहता है। उन्होंने कहा, ”इसी सीन के दौरान मुझसे डायलॉग बोलते वक्त गलती हो गई और मुंह से ‘सुसी आई है’ निकल गया। इसके बाद सभी हंसी से लोटपोट हो गए, जिसके चलते शूटिंग कुछ देर के लिए रोकनी पड़ी।”

‘सिंगल पापा’ की बात करें तो यह सीरीज 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। इस शो को दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

–आईएएनएस

पीके/डीएससी


Show More
Back to top button