WhatsApp का यूजर्स को तोहफा, लैपटॉप या टैब पर चलाते हैं वॉट्सऐप तो जल्द लॉक कर पाएंगे चैट!

WhatsApp का यूजर्स को तोहफा, लैपटॉप या टैब पर चलाते हैं वॉट्सऐप तो जल्द लॉक कर पाएंगे चैट!

एक से ज्यादा डिवाइस में वॉट्सऐप (WhatsApp) अकाउंट चलते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी यूजर्स के लिए सिक्योरिटी अपडेट रोलआउट करने वाली है। वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप पर जल्द ही लिंक्ड डिवाइस के लिए चैट लॉक फीचर को जोड़ने वाला है।

WABetaInfo ने बताया कि यह फीचर अभी एंड्रॉइड बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है। इस फीचर को ऐप वर्जन नंबर 2.24.11.9 पर उपलब्ध है। यह फीचर यूजर्स को एडिशनल प्राइवेसी और सिक्योरिटी लेयर ऑफर करता है। इसकी मदद से यूजर्स लिंक्ड डिवाइसेस पर अपनी चैट प्रोटेक्ट कर पाएंगे।

लिंक्ड डिवाइस चैट लॉक फीचर

  • वॉट्सऐप यूजर्स लिंक्ड डिवाइस पर अपनी चैट सिक्योर कर पाएंगे।
  • लिंक्ड डिवाइस पर चैट एक्सेस करने के लिए यूजर को सीक्रेट कोट डालना होगा। इस सीक्रेट कोड को फोन से बनाना होगा।
  • एक बार कोड सेटअप होते ही प्रोटेक्टेड चैट रेगुलर चैट के साथ नहीं दिखेंगी। इन चैट को लॉक चैट स्क्रीन पर एक्सेस किया जा सकता है।
  • इन चैट को देखने के लिए आपको सीक्रेट कोड डालना होगा।

WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह फीचर यूजर्स की सेंसिटिव चैट को रेगुलर चैट से अलग रखता है, जो एक्सीडेंटली चैट रिवील होने से बचाने में सहायक है। एक बार जैसे ही आप चैट में इस फीचर को एक्टिवेट करते हैं तो यह सभी लिंक्ड डिवाइस पर इनेबल हो जाता है।

E-Magazine