'यह रिश्ता क्या कहलाता है’, शाहिद अफरीदी की राहुल गांधी की तारीफ पर भाजपा नेता यासर जिलानी

नई दिल्ली,17 सितंबर(आईएएनएस)। भाजपा नेता यासर जिलानी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफ्रीदी, जो कट्टर सोच रखते हैं, उनकी तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि जिस तरह से एक कट्टर सोच रखने वाले पूर्व क्रिकेटर आपकी तारीफ कर रहा है, यह रिश्ता क्या कहलाता है।
आईएएनएस से बातचीत में भाजपा नेता यासर जिलानी ने कांग्रेस पार्टी पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि शाहिद अफ्रीदी ने राहुल गांधी की तारीफ की है जो पाकिस्तान परस्ती का ‘तड़का’ लगाने जैसा है।
उन्होंने कहा शाहिद अफ्रीदी ने राहुल गांधी की तारीफ की है, तो कांग्रेस को स्पष्टीकरण देना चाहिए और भारत के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। एक ऐसा पूर्व प्लेयर जो कट्टरता की बात करता है, उसकी राहुल गांधी से क्या पहचान है। यह रिश्ता क्या कहलाता है।
भाजपा नेता यासर जिलानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए उनकी नेतृत्व क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 11 वर्षों में समावेशी विकास और सेवा की जो प्रेरक गाथा रची है, वह उनके 75वें जन्मदिन पर एक विशेष उदाहरण है। मैं उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं और उनकी सेहत व दीर्घायु की दुआ करता हूं।
जिलानी ने आगे कहा, “मैं चाहता हूं कि पीएम मोदी लगातार हमारे प्रधानमंत्री बने रहें। उनका एक शब्द, ‘हमारी सरकार का धर्म गरीबों का विकास करना है,’ मुझे कायल कर गया। इस मंत्र ने भारत की राजनीति और सामाजिक तस्वीर को पूरी तरह बदल दिया।
‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के सिद्धांत ने न केवल भारत, बल्कि अन्य देशों में भी विकास की प्रेरणा दी है।”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। पिछले एक दशक से आपने सेवा को सत्ता से ऊपर रखकर गरीब, किसान, मजदूर, दलित, महिला, युवा और मध्यम वर्ग के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन किए हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना के साथ आपने भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किया है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपके प्रेरणादायी मार्गदर्शन में हम सब मिलकर 2047 तक विकसित भारत का सपना अवश्य साकार करेंगे।
–आईएएनएस
डीकेएम/