'गंगा मैया ने जिसे बुलाया वही महाकुंभ में पवित्र स्नान करने पहुंचे' : रमन सिंह
!['गंगा मैया ने जिसे बुलाया वही महाकुंभ में पवित्र स्नान करने पहुंचे' : रमन सिंह 'गंगा मैया ने जिसे बुलाया वही महाकुंभ में पवित्र स्नान करने पहुंचे' : रमन सिंह](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202502133327598.jpg)
रायपुर, 14 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में गुरुवार को आस्था की डुबकी लगाने के लिए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में 166 सदस्यीय दल त्रिवेणी संगम पहुंचा। सभी ने देश-प्रदेश की भलाई के लिए पूजा-अर्चना की।
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने रायपुर लौटने के बाद समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “हमने सभी विधायकों से प्रयागराज चलने के लिए कहा था, लेकिन केवल कुछ बहाना बनाकर नहीं जा सके। वही जा सके जिन्हें मां गंगा ने बुलाया था।”
भाजपा विधायक ईश्वर साहू ने कहा, “हां, आज हमारे लिए सौभाग्य और गर्व की बात है कि हमने पवित्र गंगा में डुबकी लगाई। हमने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की समृद्धि और खुशहाली के लिए भी प्रार्थना की।”
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, “यह सनातन संस्कृति और भारतीयों की अटूट आस्था का दिव्य संगम था। 144 वर्षों के बाद महाकुंभ होने से यह और भी खास हो गया। विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रीगण, विधायक, सांसद और राज्यपाल के नेतृत्व में हम सभी ने इस पवित्र आयोजन में हिस्सा लिया और छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की।”
खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, “मैंने कुंभ में पवित्र डुबकी लगाई, मां गंगा को नमन किया और राज्य की शांति, समृद्धि और खुशहाली के लिए उनका आशीर्वाद मांगा। जब तक प्रभु का बुलावा नहीं आता है तब तक लोग चाहकर भी नहीं जा पाते हैं।”
मंत्री केदार कश्यप ने कहा, “यह वास्तव में एक अद्भुत अनुभव था और निस्संदेह हम सभी के लिए सौभाग्य का क्षण था। यह एक अभूतपूर्व अवसर था, और हम आशा करते हैं कि अधिक से अधिक लोग इस भव्य आध्यात्मिक कुंभ में आएंगे और पवित्र डुबकी लगाएंगे।”
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महाकुंभ के दिव्य-भव्य आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। उन्होंने त्रिवेणी में डुबकी लगाने के साथ ही अपने प्रदेश की जनता के कल्याण और सुख-समृद्धि की कामना की।
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे