दोस्त हो या दुश्मन अमेरिका को सबने…. स्टील-एल्युमीनियम आयात पर 25% टैरिफ लगाते वक्त ट्रंप ने दी क्या दलील?


वाशिंगटन, 11 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में आने वाले सभी इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर ‘बिना किसी अपवाद या छूट के’ 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया। नए टैरिफ 4 मार्च से प्रभावी होंगे।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने टैरिफ के बारे में दो घोषणाओं पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने अगले दो दिनों में ‘पारस्परिक’ टैरिफ लगाने की बात कही। पारस्परिक टैरिफ यानी जो देश अमेरिकी सामानों पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस देश से आने वाले सामानों पर उतना ही टैरिफ लगाएगा।

अपने पहले कार्यकाल के दौरान, ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर स्टील आयात पर 25 प्रतिशत और एल्युमीनियम आयात पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया था।

ट्रंप ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए कहा, “आज, मैं स्टील और एल्युमीनियम पर अपने टैरिफ को सरल बना रहा हूं, ताकि हर कोई ठीक से समझ सके कि इसका क्या मतलब है। यह बिना किसी अपवाद या छूट के 25 प्रतिशत है, और यह सभी देशों पर लागू होगा, चाहे यह कहीं से भी आए। अगर यह संयुक्त राज्य अमेरिका में बना है, तो कोई टैरिफ नहीं है। आपको बस इसे संयुक्त राज्य अमेरिका में बनाना है। हमें इसे किसी दूसरे देश से लाने की ज़रूरत नहीं है।”

‘भारी’ टैरिफ की घोषणा करते हुए ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका पर ‘दोस्त और दुश्मन दोनों ने बराबर वार किया है।”

अमेरिकी राष्ट्रपति कहा, “हमारे देश को अमेरिका में स्टील और एल्युमीनियम बनाने की जरूरत है, न कि विदेशी धरती पर। हमें अपने देश के भविष्य के अमेरिकी विनिर्माण और उत्पादन के पुनरुत्थान की रक्षा के लिए निर्माण करने की जरूरत है, जो कि कई दशकों से नहीं देखा गया है।”

ट्रंप ने “महान उद्योगों का अमेरिका में वापस आने का समय आ गया है।” यह पूछे जाने पर कि अगर अन्य देश जवाबी कार्रवाई करते हैं तो राष्ट्रपति क्या करने की योजना बना रहे हैं, ट्रम्प ने कहा, “मुझे कोई आपत्ति नहीं है।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “अगर वे जवाबी कार्रवाई करते हैं, जैसा कि मैंने कहा, तो यह पारस्परिक कार्रवाई होगी। अगर वे इसे (टैरिफ) थोड़ा बढ़ाते हैं, तो हम अपने आप बढ़ा देंगे। इसलिए मुझे नहीं लगता कि उनके लिए जवाबी कार्रवाई करना मददगार होगा।”

ट्रंप ने यह भी चेतावनी दी कि उनका प्रशासन कारों, सेमीकंडक्टर और फार्मास्यूटिकल्स सहित अन्य वस्तुओं पर संभावित टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है।

–आईएएनएस

एमके/


Show More
Back to top button