पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, रूपायन पॉल ने 99.4 फीसदी के साथ किया टॉप


कोलकाता,7 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएचएसई) ने उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12) परिणाम आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया है। पहली बार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसका ऐलान किया गया। इस वर्ष कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.79 फीसदी रहा, जो पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय उपलब्धि को दर्शाता है।

परिणामों में बर्धमान सीएमएस हाई स्कूल के रूपायन पॉल ने शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने 500 में से 497 अंक प्राप्त कर 99.4 प्रतिशत स्कोर किया। कूचबिहार के तुषार देबनाथ 496 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि आरामबाग के राजर्षि अधिकारी ने 495 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। विशेष रूप से, कोलकाता के चार छात्रों ने शीर्ष 10 रैंक में अपनी जगह बनाई है।

इस वर्ष परीक्षा के लिए कुल 4,82,948 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 4,73,919 छात्र 3 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा छह अलग-अलग पालियों में संपन्न हुई। लैंगिक प्रदर्शन की बात करें तो 92.03 फीसदी छात्र पास हुए, जबकि छात्राओं की उत्तीर्ण दर 88.12 फीसदी रही।

जिलावार प्रदर्शन में पूर्वी मिदनापुर 95.74 फीसदी उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ शीर्ष पर रहा। उत्तर 24 परगना 93.53 फीसदी के साथ दूसरे और कोलकाता 93.43 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा। डब्ल्यूबीसीएचएसई ने यह भी स्पष्ट किया कि इस वर्ष प्रश्नपत्र लीक होने की कोई घटना सामने नहीं आई, जो परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता को दर्शाता है।

परीक्षाएं डब्ल्यूबीसीएचएसई के मानदंडों के अनुसार जनवरी और फरवरी 2025 में स्कूलों द्वारा आयोजित की गई थीं। ग्रेडिंग सिस्टम के तहत, छात्रों को उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 30 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक था। परिषद ने परिणामों के साथ-साथ मेरिट सूची भी जारी की, जिसमें शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्रों के नाम शामिल हैं। छात्र अपने परिणाम डब्ल्यूबीसीएचएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

–आईएएनएस

एकेएस/केआर


Show More
Back to top button