अगले कुछ दिनों में बदलेगा मौसम, फिर से हो सकती है बारिश

अगले कुछ दिनों में बदलेगा मौसम, फिर से हो सकती है बारिश

 इन दिनों उत्तर भारत सहित कई राज्यों के मौसम में खूब बदलाव देखने को मिल रहा है.दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव आ रहा है.सुबह ठंड होती है, सर्द हवाएं चलती है और दिन में मौसम धूप निकलने के बाद गर्म हो जाता है.अब एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है.

जहां मध्यप्रदेश और झारखंड के इलाके में बारिश देखने को मिली.तो वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली.मौसम विभाग की ओर से फिर से अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 2 से 3 दिनों में मौसम फिर बदलेगा. तेज हवाएं चल सकती हैं. अगले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश में हल्की से बारिश की संभावना है. वहीं, कुछ जगहों पर बर्फबारी के साथ भारी बारिश भी हो सकती है.

पूर्वोत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी छिटपुट बारिश की संभावना है. ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कोस्टल एरिया में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 25 फरवरी को दिल्ली में बादलों का घेरा दिखाई देगा. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

E-Magazine