आज से मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में आंधी-बिजली के साथ धीमे से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आज यानी एक मार्च से मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा। शुक्रवार को लखनऊ में बादलों का आना जाना लगा रहेगा। हल्की बूंदाबांदी के आसार भी है। जबकि प्रदेश के अन्य कई इलाकों में जोरदार बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। पूर्वी यूपी के भी एक दो जगहों पर बारिश होने के आसार हैं। चार मार्च तक पूरे यूपी में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
इन जिलों में बिजली चमकने, तेज हवा चलने का अलर्ट
मौसम विभाग ने अमरोहा, बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर और सिद्धार्थनगर सहित आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।