हम किसी मुसलमान को मुहर्रम के लिए पेड़ काटने की इजाजत नहीं देंगे : कमाल फारूकी

हम किसी मुसलमान को मुहर्रम के लिए पेड़ काटने की इजाजत नहीं देंगे : कमाल फारूकी

नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य कमाल फारुकी ने कहा कि हम किसी भी मुसलमान को मुहर्रम के लिए पेड़ काटने की इजाजत नहीं देंगे। फारुकी का ये बयान लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा मुहर्रम पर दिए गए बयान के बाद आया है।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य कमाल फारुकी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, पेड़ काटना कानूनी अपराध है। हम किसी भी मुसलमान को इसकी इजाजत नहीं दे सकते कि मुहर्रम के लिए हरे-भरे पेड़ काट दे। योगी झूठ बोलते हैं कि मुहर्रम पर पेड़ काटे जाते थे। पेड़ काटना पूरी तरह से गैरकानूनी है और नियम सबके लिए एक समान होना चाहिए।

इसके अलावा फारुकी ने यूसीसी को लेकर कहा, ये हमें स्वीकार्य नहीं है। मुस्लिमों के जो पर्सनल लॉ है, उसके अंदर हम किसी का इंटरफेयर नहीं चाहते, मैं कानून के तहत मिले हक का इस्तेमाल करूंगा।

इससे पहले लखनऊ में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में सीएम योगी ने कहा था, पहले की सरकारों में मुहर्रम के समय राज्य की सड़कें सूनी हो जाती थी, लेकिन आज मुहर्रम बीत जाता है और किसी को पता भी नहीं चलता।

सीएम योगी ने कहा था कि पहले ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे, पीपल के पेड़ काटे जाते थे। लेकिन आज किसी गरीब की झोपड़ी नहीं हटेगी। आज के समय में कहा जाता है कि अगर त्योहार मनाना है, तो नियमों के अंदर मनाओ, नहीं तो अपने घर में बैठे रहो।

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

E-Magazine