लखनऊ, 4 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। यहां कुल नौ सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। यह उपचुनाव में कई मायनों में अहम है, जिसे देखते हुए सभी दलों ने अपनी बिसात बिछा ली हैं।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दावा किया है कि उनकी पार्टी प्रदेश की सभी नौ सीटों पर जीत का परचम लहराने जा रही है। उन्होंने कहा, “इसकी बड़ी वजह यह है कि हमने हमेशा से ही जनता के हितों को तवज्जो दिया है, इसलिए लोग हम पर विश्वास कर रहे हैं।”
इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी के पास कोई काम नहीं है। वह हमेशा से ही अराजक और लोगों के बीच वैमनस्य फैलाने वाली बातें करती रहती है, जिससे किसी का भी भला होने वाला नहीं है। समाजवादी पार्टी हमेशा समाज को तोड़ने की कोशिश करती है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।”
ब्रजेश पाठक ने कहा, “हमारी पार्टी लगातार प्रदेश के विकास के बारे में सोचती है। लोगों के हितों के बारे में सोचती है। हमारी पार्टी शुचिता और पारदर्शिता के साथ चुनाव लड़ती है। हमारी पार्टी ने जनता का विश्वास अर्जित किया है। हम सभी सीटों पर जीत का परचम लहराने जा रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि हमारी पार्टी ‘सबका साथ, सबका विकास’ के साथ काम करती है।”
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव की तारीख बदल गई है। पहले 13 नवंबर को उपचुनाव होने थे। लेकिन, अब मतदान की तारीख बदलकर 20 नवंबर कर दी गई है। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। चुनाव आयोग ने कार्तिक पूर्णिमा और गंगा स्नान की वजह से चुनाव की तारीख बदलने का फैसला किया है।
–आईएएनएस
एसएचके/एकेजे