हम चाहते थे आतंकवादियों का सफाया हो, सशस्त्र बलों ने कर दिखाया : अजय राय

वाराणसी, 7 मई (आईएएनएस)। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक कर ध्वस्त कर दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई से पूरे देश में खुशी की लहर है और भारत में राजनीतिक दलों की ओर से भी प्रतिक्रिया आ रही हैं। यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय ने भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया है।
बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा कि निश्चित रूप से हम चाहते थे कि देश की रक्षा के लिए लाया गया राफेल सक्रिय कार्रवाई करे, आतंकवादियों का सफाया करे और आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों से निपटे। वह कार्रवाई हुई है, जो पूरे देश की इच्छा थी। जब हम पीड़ित परिवारों से मिले, तो उन्होंने अपने बेटों, पतियों और मारे गए निर्दोष नागरिकों के लिए तत्काल प्रतिशोध की इच्छा व्यक्त की। हम लगातार यह मांग उठाते रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, “इसी कारण से, मैंने यह मुद्दा उठाया और मैं अपने सशस्त्र बलों की वीरता की सराहना करना चाहता हूं।” उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य पर गर्व है और हम चाहते हैं कि भारतीय सेना आगे भी आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई करे और आतंकवाद को जड़ से खत्म करे।
बता दें कि हाल ही में राफेल को लेकर अजय राय ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि राफेल पर नींबू-मिर्च सरकार ने बांधा है, मैं बस याद दिला रहा हूं कि राफेल से नींबू-मिर्च कब हटेंगे और राफेल अपना काम कब करेगा?
उनकी इस टिप्पणी का काफी विरोध भी हुआ था। खुद उनकी पार्टी के लोगों ने इसे सही नहीं करार दिया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने काफी हल्की बात की है। किस संदर्भ में उन्होंने यह बात की है, इस बारे में तो वही बेहतर बता सकते हैं। लेकिन, एक समझदार व्यक्ति होने के नाते उन्हें समझना चाहिए कि हथियार और हवाई जहाज महत्वपूर्ण चीजें होती हैं। हमारी सेना के हथियारों को खिलौना नहीं कहना चाहिए।
–आईएएनएस
डीकेएम/केआर