हमें उस पल का इंतजार जब आतंकवादियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : अधीर रंजन चौधरी


कोलकाता, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को पहलगाम हमले के संदर्भ में कहा कि जिस तरह से पर्यटकों को मौत के घाट उतारा गया है, उससे यह साफ जाहिर होता है कि हमला करने वाले लोग हैवान थे। उन्होंने आतंकवादियों पर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

अधीर रंजन चौधरी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में इस बात पर बल दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कह रहे हैं कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को मौत के घाट उतारने वालों से प्रतिशोध लिया जाएगा। हम भी अब इसी बात का इंतजार कर रहे हैं कि वह दिन कब आएगा। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि निर्दोष लोगों को मारने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी जंग कई वर्षों से चली आ रही है। इस जंग में हमें जीत दर्ज करनी होगी। यह जंग कोई नई नहीं है। यह जंग लंबे समय से चली आ रही है।

उन्होंने कहा कि हर मजहब के लोग आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं। हमें इस मामले में किसी भी प्रकार का नैरेटिव बनाने से बचना होगा।

उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में हम सभी लोगों को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोलना होगा, तभी हमें सकारात्मक नतीजे मिलेंगे।

कांग्रेस नेता ने कहा, “मैंने एक वीडियो देखा है, जिसमें मस्जिद के सभी इमाम आम कश्मीरियों से यह आह्वान कर रहे थे कि हमें आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना होगा। इमाम ने सभी आम कश्मीरियों से यही आह्वान किया है कि वे आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करें।”

उन्होंने कहा कि पहली बार देखने को मिला है कि जब कश्मीर के मस्जिदों में इमामों ने आम कश्मीरियों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि इस तरह की स्थिति आज तक कश्मीर में देखने को नहीं मिली, लेकिन आज इस तरह की स्थिति हमें देखने को मिल रही है, जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि वहां के आम कश्मीरी भी आतंकवाद के खिलाफ हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी इस तरह की हरकतों से हमें कमजोर करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हमें इस समय में एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोलना होगा।

–आईएएनएस

एसएचके/एकेजे


Show More
Back to top button