भारत जैसी ग्रोथ हमने दुनिया के किसी और बाजार में नहीं देखी: एसआईजी सीईओ


नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस) । एसेप्टिक कार्टन पैकेजिंग के लिए सिस्टम और सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली कंपनी एसआईजी के सीईओ सैमुअल सिग्रिस्ट ने कहा कि मैंने दुनिया ऐसा कोई दूसरा बाजार नहीं देखा है, जहां हम इतनी तेजी से कारोबार को स्थापित कर पाए हैं, जितनी तेजी से हम भारत में कर सके है और आने वाले समय में भारतीय बाजार कंपनी के लिए ग्रोथ इंजन होगा।

हाल ही में अपनी भारत यात्रा के दौरान सैमुअल ने कहा कि 2018 में भारतीय बाजार में प्रवेश करने के बाद कंपनी ने एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म तैयार किया है। मौजूदा समय में कंपनी कई प्रमुख भारतीय डेयरी और पेय कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि 2023 में एसआईजी का भारत से वार्षिक राजस्व 10 प्रतिशत से 13 प्रतिशत के बीच था। वहीं, बाजार स्थायी रूप से 10 प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ रहा है। उम्मीद है कि एसआईजी की वृद्धि दर बाजार से अधिक रहेगी।

एसआईजी के सीईओ ने आगे कहा कि वे भारत में करीब सभी प्रमुख कंपनियों के साथ मिलकर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी ने भारत में प्रवेश के बाद अब तक अमूल, पारले एग्रो, कोका-कोला, पेप्सिको, मिल्की मिस्ट और हमदर्द जैसी कंपनियों के साथ मिलकर मजबूत साझेदारी बनाई है और कई उन्नत पैकेजिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराए हैं।

भारत में व्यापार करने में आसानी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे देश आधुनिक होता जाएगा, व्यापार करने में आसानी भी बेहतर होती जाएगी। हालांकि, आज जो है, उसे अपनाना महत्वपूर्ण है, क्योंकि एसआईजी के लिए अवसर मौजूद हैं और यह अब तक का अनुभव बहुत सकारात्मक रहा है।

एसआईजी की ओर से गुजरात के अहमदाबाद में एक एसेप्टिक पैकेजिंग प्लांट बनाया जा रहा है। इसमें करीब 100 मिलियन यूरो का निवेश कंपनी कर रही है और 2025 के अंत तक यह प्लांट पूरी क्षमता के साथ शुरू हो सकता है।

–आईएएनएस

एबीएस/


Show More
Back to top button