'हमने हमेशा वापस आने की योजना बनाई थी', विंबलडन में जोकोविच का मैच देखने के बाद बोले विराट कोहली


नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन देखने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने 10 साल पहले के उस क्षण को याद किया, जब वे आखिरी बार विंबलडन देखने आए थे।

विराट कोहली नोवाक जोकोविच के चौथे दौर के मैच को देखने के लिए सेंटर कोर्ट में मौजूद थे।

विराट ने कहा, “इतनी गर्मजोशी से मेरा स्वागत करने के लिए, धन्यवाद। यहां फिर से आकर बहुत अच्छा लगा। मैं और अनुष्का 2015 में पहली बार आए थे। इस अद्भुत सेंटर कोर्ट में आने का वह हमारा पहला अनुभव था। विंबलडन का पहली बार अनुभव करना बहुत ही खास था।”

स्टार स्पोर्ट्स के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में कोहली ने पूर्व टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज से कहा, “हमने हमेशा वापस आने की योजना बनाई थी, लेकिन विभिन्न कारणों से ऐसा नहीं हो सका। हमारे पास अब थोड़ा समय है और हम यहां हैं।”

जोकोविच ने सोमवार को लंदन में एलेक्स डी मिनौर को 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर 16वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

जोकोविच की जीत से विराट कोहली बेहद खुश नजर आए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मैच की फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “क्या मैच था।”

कोहली की स्टोरी को शेयर करते हुए जोकोविच ने दिग्गज क्रिकेटर का आभार जताया और लिखा, ‘समर्थन के लिए धन्यवाद।’

विराट कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की जीत के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले उन्होंने टेस्ट को भी अलविदा कह दिया।

2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विराट ने अपना आखिरी टेस्ट 2025 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

14 साल के टेस्ट करियर में विराट ने 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 30 शतक, जिसमें 7 दोहरे शतक हैं, और 31 अर्धशतक की मदद से 9,230 रन बनाए। वहीं, 125 टी20 में 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 4,188 रन बनाए हैं। विराट ने वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। 302 वनडे की 290 पारियों में 51 शतक और 74 अर्धशतक की मदद से 14,181 रन बनाए हैं।

–आईएएनएस

पीएके/एबीएम


Show More
Back to top button