हमने जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ा, लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया: दीपांकर भट्टाचार्य

पटना, 9 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के अंतिम दिन रविवार को महागठबंधन में शामिल भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हमने जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ा और इस दौरान साफ दिख रहा है कि बिहार में बदलाव की लहर है।
उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर के दाम में कमी, 200 यूनिट बिजली फ्री, कर्ज के बोझ से महिलाओं को मुक्ति, किसानों को सुरक्षा, कानून का शासन और हमने जो संकल्प पत्र जारी किया था, उस पर काम हो सके, उसको केंद्र करते हुए हमने चुनाव प्रचार संचालित किया।
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव प्रचार में लोगों का जबरदस्त रिस्पांस मिला। लोगों ने जोश-खरोश के साथ चुनाव लड़ा, और एक-एक वोट के लिए लड़ाई लड़ी गई। उन्होंने पहले चरण के मतदान के आंकड़ों में हुई वृद्धि को लेकर कहा कि यह सरकार बदलने की चाहत है, सत्ता-विरोधी लहर है। जब-जब लोग बदलाव चाहते हैं, तो वह वोटों में दिखता है।
उन्होंने पटना में रविवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि एसआईआर ने वोट के मामले में लोगों की जागरूकता को बढ़ा दिया। लोगों को लगा कि वोट छीनने की साजिश के खिलाफ रक्षा करनी होगी। गरीबों, प्रवासियों, और मुस्लिमों में काफी उत्साह व जागरूकता दिखी है। एनडीए के नेताओं की भाषाओं को लेकर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि इतना विकास हुआ था तो ये लोग ऐसी भाषा की बात क्यों कर रहे हैं।
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार का चुनाव दिखाता है कि लोग जगे हुए हैं और पूरे देश को जगाने के लिए जनादेश आएगा।
मीना तिवारी ने प्रेस वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के 10 हजार रुपए का कहीं कोई प्रभाव नहीं दिखा। महिलाओं में 20 साल की सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा दिखा। हकीकत यह है कि पिछली बार से महिलाओं का प्रतिशत थोड़ा घटा है, क्योंकि उनकी संख्या भी घट गई।
दीघा से माले प्रत्याशी दिव्या गौतम ने कहा कि इस चुनाव में युवाओं ने बदलाव के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बिहार की जनता पूरी तरह बदलाव चाहती है।
–आईएएनएस
एमएनपी/डीकेपी