हम बिहार में 29 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार: ओमप्रकाश राजभर


पटना, 31 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने चुनाव के लिए अपनी पार्टी की रणनीति स्पष्ट कर दी है।

गुरुवार को पटना पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने दावा किया है कि उनकी पार्टी बिहार में 29 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है और इसके लिए बूथ, सेक्टर, विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर समितियां गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेतृत्व, विशेष रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की है और आश्वासन मिला है कि चुनाव नजदीक आने पर इस पर बात होगी।

ओमप्रकाश राजभर ने यह भी साफ किया कि यदि एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनी, तो एसबीएसपी अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी बिहार की कई विधानसभा सीटों पर प्रभावी रूप से काम कर रही है और पीछे हटने का कोई इरादा नहीं है। राजभर ने यह भी संकेत दिया कि उनकी पार्टी बिहार में राजभर, रजवार, राजवंशी और राय जैसे ओबीसी समुदायों पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिनकी कुछ जिलों में अच्छी खासी आबादी है।

राजभर ने पहले भी बिहार में उपचुनावों में एनडीए का समर्थन किया था, जैसे कि रामगढ़ और तरारी सीटों पर। तब उनकी पार्टी ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से मिले आश्वासन के बाद अपने उम्मीदवार वापस ले लिए थे।

राजभर की रणनीति बिहार में अपनी पार्टी की उपस्थिति को मजबूत करने और एनडीए के भीतर अधिक से अधिक सीटें हासिल करने की है, लेकिन वह गठबंधन से बाहर जाकर भी अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार हैं।

2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में सभी 7 आरोपियों को बरी किए जाने पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अब जब अदालत ने अपना फैसला दे दिया है, तो हर कोई इसका स्वागत करता है और हम भी इसका स्वागत करते हैं।

–आईएएनएस

डीकेएम/डीएससी


Show More
Back to top button