हम थोड़ा ज्यादा दबाव में आ जा रहे हैं : गायकवाड़


चेन्नई, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली कैपिटल्स से शनिवार को आईपीएल मुकाबले में 25 रन से हार झेलने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने हार के बाद कहा कि पिछले तीन मैचों से मैच हमारे पक्ष में नहीं जा रहा है। पिछले कुछ मैचों से हम लगातार सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।

गायकवाड़ ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, ”हमारे लिए पावरप्ले अच्छा नहीं जा रहा है। हम पावरप्ले में गेंदबाजी के दौरान 15-20 रन ज्यादा दे रहे हैं। साथ ही बल्लेबाजी में हम लगातार कई विकेट गंवा दे रहे हैं। मुझे ऐसा लग रहा है कि हम थोड़ा ज्यादा दबाव में आ जा रहे हैं या फिर हम थोड़ा ज्यादा प्रयास कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि हम इस बात को लेकर बहुत चिंतित या अनिश्चित हैं कि पावरप्ले में कौन गेंदबाजी करने आएगा… हम पहले या दूसरे ओवर में ही विकेट खो देते हैं। हम पावरप्ले में होने वाली चीजों को लेकर बहुत चिंतित हो जा रहे हैं। सभी को एक साथ अच्छा प्रदर्शन करने की ज़रूरत है। पावरप्ले के बाद से ही हम हमेशा कैच-अप गेम खेल रहे थे। हमारे पास नंबर 8 पर ऐश थे, और हमारे पास ओवर्टन नहीं थे। हम मैच को अंत तक लेकर जाना चाहते थे। दिल्ली ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। जब शिवम बल्लेबाजी कर रहा था, तब भी हम मोमेंटम तलाश रहे थे, लेकिन हम इसे हासिल नहीं कर सके।”

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 183 रन बनाये और फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरे चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट पर 158 रन पर रोककर 25 रन से जीत हासिल की और चेन्नई को आईपीएल 2025 में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button