आतंकवाद के प्रसार में पाकिस्तान सरकार और उनकी आर्मी की भूमिका का पर्दाफाश कर रहे हम: संजय झा

क्योटो, 23 मई (आईएएनएस)। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का पर्दाफाश करने के लिए संजय झा के नेतृत्व में भारत के सर्वदलीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय दौरे पर जापान के क्योटो में है।
क्योटो दौरे के दूसरे दिन समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत में संजय झा ने कहा, “पहलगाम अटैक में निर्दोष लोगों को उनका धर्म पूछकर उनके परिवार के सामने मारा गया। ऐसे 26 लोग थे। ये सब कुछ पाकिस्तान में प्रशिक्षित आतंकियों ने किया। मुंबई आतंकी हमले से लेकर अब तक भारत में हुए सभी आतंकी हमलों में पाकिस्तान का हाथ रहा है। हमने इसके सबूत पाकिस्तान को दिए हैं लेकिन आतंक को बढ़ावा देने वाला देश सबूत लेकर क्या करेगा। पहलगाम अटैक से एक दिन पहले पाकिस्तान के आर्मी प्रमुख ने जो भाषण दिया था, वो उनकी सोच को दर्शाता है।”
संजय झा ने आगे कहा, “पाकिस्तान में आतंकवाद के अस्तित्व का अंदाजा पूरी दुनिया को है। जो ओसामा बिन लादेन कहीं नहीं मिला था, वो पाकिस्तान में मिला। दुनिया में जहां भी आतंकी घटनाएं होती हैं, उनका कहीं न कहीं कोई कनेक्शन पाकिस्तान से निकल जाता है।”
झा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि हम आतंक नहीं सहेंगे और कोई भी हमला हमारे नागरिकों पर होगा तो हम आतंकी ठिकानों को तो नष्ट करेंगे ही, पाकिस्तान के साथ भी वैसा ही बर्ताव करेंगे। अब पाकिस्तान के साथ बात भी सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर होगी। यह हमारा संदेश है।”
झा ने कहा कि, “हम गुरुवार को जापान के विदेश मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री मिस्टर सुगा से मिले। जापान के सुरक्षा काउंसिल के चेयरमैन से मिले। सभी लोग आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में भारत के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं।”
हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है कि, “आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते, आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते, खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। इससे स्पष्ट है कि पाकिस्तान से अब सिर्फ आतंकवाद और पीओके जैसे मुद्दों पर ही बात होगी और वो भी तब जब वहां की सरकार आतंकवाद को समाप्त करने के लिए कदम उठाए।”
जापान को हमने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की जानकारी दी और बताया कि वहां की आर्मी भी इसमें शामिल है। हम आतंकवाद को बढ़ाने में पाकिस्तान की बतौर प्रायोजक भूमिका का पर्दाफाश कर रहे हैं।
–आईएएनएस
पीएके/केआर