वार्नर को मिला ट्रेविस हेड का समर्थन


नई दिल्ली, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड का मानना है कि मिचेल जॉनसन का डेविड वार्नर पर निशाना साधने वाला आक्रामक कॉलम बांए हाथ के सलामी बल्लेबाज को पाकिस्तान के खिलाफ अपनी विदाई टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए और उत्साहित करेगा, क्योंकि ऐसी चीजें वॉर्नर का मनोबल बढ़ाती है।

ट्रेविस हेड का अपनी टीम के साथी के लिए समर्थन तब आया जब जॉनसन ने वार्नर पर कटाक्ष किया। जॉनसन ने वॉर्नर को उनके खराब फॉर्म के लिए टारगेट किया था।

वॉर्नर पिछले 16 टेस्टों में सिर्फ दो बार ही 50 से ज्यादा रन बना पाए थे। इसके अलावा उन्होंने 2018 बॉल टेंपरिंग का मुद्दा भी उठाया।

डेविड वॉर्नर ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वो अपना आखिरी टेस्ट सीरीज खेलने जा रहे हैं। इस पर जॉनसन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का विरोध किया था। उनका कहना है कि आखिर वॉर्नर को हीरो जैसी विदाई क्यों मिल रही है।

इस बीच डेविड वॉर्नर का प्रतिस्थापन कौन होना चाहिए यह भी एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

वार्नर ने 109 मैचों में 8,487 टेस्ट रन बनाए हैं और उन्हें मैट हेडन और माइकल क्लार्क को पछाड़कर सर्वकालिक ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट रन-स्कोरिंग सूची में पांचवें स्थान पर पहुंचने के लिए 157 रन की जरूरत है।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन भी वार्नर के समर्थन में आए थे और कहा था कि यह ऐसा परिदृश्य है जो वार्नर की मदद कर सकता है।

–आईएएनएस

एएमजे/एकेजे


Show More
Back to top button