नितेश राणे के बयान पर वारिस पठान का पलटवार, मुझे भारत से कोई नहीं निकाल सकता


मुंबई, 28 दिसंबर(आईएएनएस)। एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने वारिस पठान को मुंबई छोड़ने की नसीहत दी थी। वारिस पठान ने कहा कि मुझे मुंबई से कोई नहीं निकाल सकता। यह देश जितना उनका है, उतना मेरा भी है।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा कि वारिस पठान शायद भूल गए हैं कि वे एक हिंदू राष्ट्र में रहते हैं। एक ऐसे महाराष्ट्र में रहते हैं, जहां हिंदु विचारधारा वाली सरकार है, जिसे हिंदू समाज ने चुना है। इसलिए अगर वे ऐसे सपने देखते हैं, तो उन्हें अपना सामान पैक करके तुरंत यह शहर छोड़ देना चाहिए। हम ऐसे कोई सपने पूरे नहीं करने देंगे।

वारिस पठान ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, क्या भारत किसी की पर्सनल प्रॉपर्टी है? क्या यह देश किसी की मिल्कियत है? भारत पर मेरा उतना ही हक है जितना किसी और का, बल्कि उससे ज्यादा। कोई मुझे भारत से नहीं निकाल सकता या पाकिस्तान जाने के लिए नहीं कह सकता। यह मेरा देश है, और मुझे यहां रहने का पूरा हक है। देवेंद्र फडणवीस से कहना चाहता हूं कि नितेश राणे के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा कि बीएमसी चुनाव को लेकर नफरती बयान देने वाले नेताओं को जनता वापस भेजने का काम करेगी। 15 जनवरी को जनता वोट करेगी, 16 तारीख को ये वापस जाएंगे।

नितेश राणे को निशाने पर लेते हुए वारिस पठान ने कहा कि सबसे पहली बात यह है कि भारत कब हिंदू राष्ट्र बन गया? क्या किसी भाजपा के बड़े नेता का यह स्टैंड है? भारत संविधान से चलेगा या फिर नफरत वाले अल्फाज से? गंगा-जमुनी तहजीब की धज्जियां उड़ाते हैं। देवेंद्र फडणवीस इस पूरे मामले का संज्ञान लें। अगर गंभीरता है तो एक्शन लीजिए।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा आरएसएस की एक तस्वीर की तारीफ करने पर वारिस पठान ने कहा कि जहां तक उनकी सोच और उनके बयानों की बात है, मैं उनसे सहमत नहीं हूं। मेरी राय में और इतिहास के अनुसार, संघ एक ऐसा संगठन है जिसने भारत की आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया। संघ के विचारों से हम अलग रहे हैं और रहेंगे।

उन्होंने कहा कि महापौर को लेकर मैंने समानता की बात की है तो इसमें क्या गलत है? मैं अपने बयान पर कायम हूं। हिजाब पहनने वाली महिला भी मेयर बन सकती है।

उन्नाव रेप केस मामले में वारिस पठान ने कहा कि जिस महिला का रेप हुआ था, वह अब इंसाफ मांग रही है। जिसने यह घिनौना अपराध किया था, वह क्रूर रेपिस्ट जेल में था, लेकिन कोर्ट ने उसे बेल दी। महिला इंसाफ की गुहार लगा रही है और न्याय मांग रही है। क्योंकि यह कोर्ट का आदेश था, इसलिए अब बेल रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।

बीएमसी चुनाव को लेकर वारिस पठान ने कहा कि एआईएमआईएम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। जनता वोटों से हमें जिताएगी।

–आईएएनएस

डीकेएम/वीसी


Show More
Back to top button