हिजाब वाली महिला प्रधानमंत्री और मेयर भी बन सकती है: वारिस पठान

मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)। एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें ओवैसी ने कहा था कि हिजाब पहनने वाली महिला एक दिन देश की प्रधानमंत्री बन सकती है। इस पर वारिस पठान ने कहा कि हमने संविधान के दायरे में रहते हुए कहा है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला प्रधानमंत्री भी बन सकती है और मुंबई की मेयर भी बन सकती है। हमारी बात पूरी तरह संविधान के दायरे में थी। इससे किसी को दिक्कत क्यों हो रही है?
मुंबई में आईएएनएस से बातचीत में वारिस पठान ने कहा कि हम सिर्फ संविधान की बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुंबई की मेयर को लेकर तरह-तरह के बयान आ रहे थे, हमने कहा कि कोई कुछ भी बन सकता है। पाकिस्तान के संविधान में लिखा है कि सिर्फ एक धर्म के लोग ही कुछ खास पद पर रह सकते हैं। लेकिन भारत में, जो संविधान हमें डॉ बीआर अंबेडकर ने दिया है, उसमें कोई भी किसी भी पद पर रह सकता है। हिजाब पहनने वाली महिला, अगर कड़ी मेहनत करे, तो वह भी सपने पूरे कर सकती है। हालात मुश्किल हो सकते हैं, लेकिन इंसान अपनी किस्मत भी बदल सकता है। एक दिन हिजाब वाली महिला भी प्रधानमंत्री और मेयर बन सकती है।
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के बयान पर उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में तालीम दी जाती है, तो शिक्षा के दुश्मन क्यों बने हो? नफरत क्यों फैला रहे हो?
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे के असदुद्दीन ओवैसी को लेकर दिए बयान पर वारिस पठान ने कहा कि इस बयान की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम होगी। भाजपा की ओर से नफरत फैलाने वाले नितेश राणे ने हमारे पार्टी अध्यक्ष को गाली दी है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए। पांच बार के सांसद और संसद द्वारा सम्मानित नेता के बारे में ऐसी शर्मनाक टिप्पणी करना बिल्कुल गलत है। यह वही व्यक्ति हैं जिन्हें भारत सरकार ने एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में विदेश भेजा था और जिन्होंने वैश्विक मंच पर पाकिस्तान को बेनकाब किया था। उनके खिलाफ ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शर्मनाक है। नितेश राणे को माफी मांगनी चाहिए। हम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उम्मीद करते हैं कि वे ऐसे लापरवाह नेताओं पर लगाम लगाएंगे।
उन्होंने कहा कि बार-बार पाकिस्तान भेजने की बात करने वाले मंत्री को कहना चाहता हूं कि हम किसी से डरते नहीं हैं। भारत से हमें कोई निकाल नहीं सकता है।
–आईएएनएस
डीकेएम/