ऐसे क्लब से जुड़ना चाहता था, जो 'टॉप-3' में शामिल हो: फ्लोरियन विर्ट्ज

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। प्रीमियर लीग 2025-26 सीजन से पहले फ्लोरियन विर्ट्ज ने लिवरपूल में अपने ट्रांसफर को लेकर बताया कि यह उनके लिए एक आसान फैसला था। विर्ट्ज ने खुलासा किया है कि वह उस क्लब का हिस्सा बनना चाहते थे, जो दुनिया के शीर्ष तीन क्लबों में शुमार है।
लिवरपूल एफसी ने बायर लेवरकूजन से विर्ट्ज को साइन किया। 22 वर्षीय मिडफील्डर ने रेड्स के साथ लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किया है। अब वह अपने पूर्व लेवरकूजन साथी जेरेमी फ्रिमपोंग के साथ दोबारा एक ही टीम में खेलते नजर आएंगे।
विर्ट्ज ने ‘जियो हॉटस्टार’ पर कहा, “मैं बहुत खुशी और गर्व महसूस कर रहा हूं। आखिरकार वह पल आ ही गया, जिसका मैं लंबे समय से इंतजार कर रहा था। मुझे लगा कि मेरे करियर में यह अगला कदम उठाने का सही समय है। मैं एक ऐसे क्लब से जुड़ना चाहता था, जो दुनिया के शीर्ष तीन क्लबों में शामिल हो। मेरी नजर में लिवरपूल उनमें से एक है।”
उन्होंने कहा, “मैंने खुद को लिवरपूल में सबसे सुरक्षित और बेहतर हाथों में पाया। मैं यहां के लोगों, क्लब के विजन और क्लब की पेशकश से पूरी तरह आश्वस्त था। यह सब मुझे पूरी तरह से भरोसेमंद लगा। यह मेरे लिए एक आसान फैसला साबित हुआ।”
विर्ट्ज ने लिवरपूल के फैंस को उनके सपोर्ट के लिए आभार जताते हुए कहा, “मैं समर्थन के लिए आपका धन्यवाद करता हूं। मैंने इंस्टाग्राम और अन्य जगहों पर देखा कि वह मुझे कितना चाहते हैं। मैं उनके सामने खेलने और साथ मिलकर कुछ बड़ा करने के लिए उत्सुक हूं। मैं बहुत खुश हूं और इस लंबे इंतजार के लिए मुझे खेद है।”
दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली युवा फुटबॉलर्स में शुमार फ्लोरियन विर्ट्ज अब मर्सीसाइड में एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। वह कोलोन की यूथ टीम से निकलकर बायर लेवरकूजन के लिए पांच साल से भी अधिक समय तक खेल चुके हैं।
उन्होंने 2023-24 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। बायर लेवरकूजन ने लीग और कप डबल जीतने के साथ-साथ यूरोपा लीग फाइनल तक भी पहुंच बनाई। खास बात यह रही कि टीम ने पूरे बुंडेसलीगा सीजन में एक भी मैच नहीं हारा, और विर्ट्ज इस ऐतिहासिक उपलब्धि के केंद्र रहे।
अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद से अब तक विर्ट्ज ने जर्मनी के लिए 31 मैच खेलते हुए 7 गोल किए हैं।
–आईएएनएस
आरएसजी