वांग यी ने यूएन सुरक्षा परिषद के उच्च स्तरीय सम्मेलन की अध्यक्षता की


बीजिंग, 19 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के वर्तमान अध्यक्ष देश चीन की वकालत के तहत सुरक्षा परिषद ने बहुपक्षवाद का कार्यान्वयन कर वैश्विक शासन सुधारने पर उच्च स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने इसकी अध्यक्षता की। यूएन महासचिव गुटेरस ने परिस्थिति से अवगत कराया। इसमें सुरक्षा परिषद के सदस्यों समेत सौ से अधिक देशों के उच्च स्तरीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

वांग यी ने कहा कि वर्ष 2025 यूएन की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ है। पिछले 80 वर्षों में वैश्विक बहुध्रुवीकरण और आर्थिक भूमंडलीकरण का तेज विकास हुआ। इतिहास से साबित है कि परिवर्तन और मुठभेड़ से भरी अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति में यूएन केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय तंत्र मानव प्रगति की महत्वपूर्ण गारंटी है। समन्वय और सहयोग पर आधारित बहुपक्षवाद की अवधारणा वैश्विक सवालों के समाधान की सबसे अच्छी योजना है। सहयोग और साझी जीत सही चुनाव है। गहराई से बदल रहे विश्व के सामने वैश्विक दक्षिण को न सिर्फ एक साथ आधुनिकीकरण की ओर बढ़ना चाहिए, बल्कि वैश्विक शासन तंत्र संपूर्ण बनाने में अग्रसर होना चाहिए। हमें सच्चे बहुपक्षवाद का पुनरुत्थान कर अधिक युक्तियुक्त और समुचित वैश्विक शासन व्यवस्था की स्थापना में तेजी लानी चाहिए।

वांग यी ने चीनी पक्ष के चार सूत्री सुझाव पेश किए, जिनमें प्रभुसत्ता की समानता पर कायम रहना, न्याय व निष्पक्षता पर कायम रहना, एकता व समन्वय पर कायम रहना और एक्शन ओरिएंटेशन पर कायम रहना शामिल है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button