वांग यी ने अमेरिका-चीन संबंधों पर राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष से मुलाकात की


बीजिंग, 26 मार्च (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने बुधवार को चीन की राजधानी पेइचिंग में अमेरिकी-चीन संबंधों पर राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष इवान ग्रीनबर्ग से मुलाकात की।

इस दौरान, वांग यी ने कहा कि वर्तमान में चीन-अमेरिका संबंध एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं। दोनों पक्षों को दोनों देशों के नेताओं की महत्वपूर्ण सहमति और दृष्टिकोण से मार्गदर्शन लेना चाहिए, आदान-प्रदान को मजबूत करना, समझ को बढ़ाना, गलत निर्णय से बचना और मतभेदों का प्रबंधन व नियंत्रण करना चाहिए।

वांग यी ने आगे बताया कि चीन समानता और आपसी सम्मान के आधार पर अमेरिका के साथ संवाद और परामर्श करना चाहता है, ताकि एक-दूसरे की उचित चिंताओं को दूर किया जा सके।

उधर, ग्रीनबर्ग ने कहा कि अमेरिका-चीन संबंध विश्व में सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंध हैं। बढ़ते जोखिम और अनिश्चितताओं से भरे विश्व का सामना करते हुए, दोनों पक्षों को आपसी सहयोग बढ़ाना चाहिए, दोनों राष्ट्राध्यक्षों के दृष्टिकोण को क्रियान्वित करना चाहिए तथा दोनों पक्षों के लिए शांति और समृद्धि प्राप्त करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, “अमेरिका-चीन संबंधों पर राष्ट्रीय समिति और मैं इस दिशा में सक्रिय प्रयास जारी रखेंगे।”

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button